ब्रेकिंग न्यूज़
सोमनाथ में श्रद्धा और शक्ति का सैलाब: पीएम मोदी ने डमरू बजाकर और त्रिशूल थामकर किया 'शौर्य यात्रा' का शंखनाद
शहर और राज्य राज्य

युवक की गोली मारकर हत्या ; भाई हिरासत में

by admin@bebak24.com on | 2025-11-22 23:00:40

Share: Facebook | Twitter | WhatsApp | LinkedIn Visits: 3058


युवक की गोली मारकर हत्या ; भाई हिरासत में


गाजीपुर/मुहम्मदाबाद: सेमरा गांव में शनिवार की दोपहर एक दिल दहला देने वाली घटना घटी। देश की सरहद पर जाकर रक्षा करने का सपना संजोए एक 21 वर्षीय युवक की गोली लगने से मौत हो गई। पुलिस ने मामले की संदिग्धता को देखते हुए मृतक के भाई को हिरासत में ले लिया है, वहीं गांव में दबी जुबान से 'एक मनबढ़ की चर्चा जोरों पर है।

सेमरा गांव निवासी रामकृपाल यादव का 21 वर्षीय पुत्र निरुपम यादव होनहार छात्र था।


परिजनों की कहानी और पुलिस का शक

परिजन और ग्रामीण उसे आनन-फानन में मुहम्मदाबाद सीएचसी ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। यहां से कहानी में पेंच फंसना शुरू हुआ:

 * परिजनों का दावा: परिवार वालों ने पुलिस को बताया कि तीन नकाबपोश बदमाश आए और निरुपम को गोली मारकर फरार हो गए। उन्होंने यह भी कहा कि उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी।

 * शक की वजह: जब पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने की बात कही, तो परिजनों ने साफ इनकार कर दिया। पुलिस को यह बात खटकी कि अगर हत्यारा कोई बाहरी है, तो परिवार जांच से क्यों बच रहा है? काफी दबाव के बाद वे पोस्टमार्टम के लिए राजी हुए।

भाई हिरासत में, मनबढ़ रडार पर

पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए मृतक के भाई को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। सूत्रों के अनुसार, पुलिस की रडार पर इलाके का एक मनबढ़ युवक भी है।



Search
Recent News
Top Trending
Most Popular

Leave a Comment