by admin@bebak24.com on | 2025-11-17 22:15:22
Share: Facebook | Twitter | WhatsApp | LinkedIn Visits: 3080
सोनभद्र, उत्तर प्रदेश: सोनभद्र जिले के ओबरा थाना क्षेत्र के बिल्ली-मारकुंडी स्थित श्री कृष्णा माइनिंग वर्क्स की खदान में शनिवार, 15 नवंबर 2025 की दोपहर को हुई दुखद दुर्घटना पर राजनीति और प्रशासन की हलचल तेज हो गई है। ड्रिलिंग कार्य के दौरान पहाड़ का एक विशालकाय हिस्सा टूटने से लगभग 300 फीट गहरी खदान में कई मजदूर दब गए थे।
घटना को 48 घंटे से अधिक का समय बीत चुका है और रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी है।
पाँच मजदूरों के शव बरामद, दो सगे भाई शामिल
जिला प्रशासन के अनुसार, अब तक मलबे से पाँच मजदूरों के शव बरामद किए जा चुके हैं। भीषण मलबे और भारी-भरकम चट्टानों के कारण बचाव कार्य में अत्यधिक बाधा आ रही है। मृतकों में से चार की पहचान की पुष्टि हो गई है, जिनमें दो सगे भाई भी शामिल हैं:
क्रम मृतक का नाम पिता का नाम उम्र (लगभग) निवास स्थान
1. इंद्रजीत यादव शोभनाथ यादव 30-31 वर्ष बिल्ली, ओबरा
2. संतोष शोभनाथ 28-29 वर्ष करमसार, ओबरा (इंद्रजीत के भाई)
3. राजू त्रिवेणी 28 वर्ष अमरनिया, चोपन ।
4. राम खेलावन सीताराम 40 वर्ष टोला खड़री, ओबरा ।
5. एक अज्ञात मृतक (पहचान प्रक्रिया में)
मंत्री रविंद्र जायसवाल ने किया दौरा, दिए जांच के निर्देश
सोमवार, 17 नवंबर 2025 को उत्तर प्रदेश के स्टाम्प और न्याय शुल्क पंजीयन मंत्री, रविंद्र जायसवाल जी, ने सोनभद्र पहुंचकर दुर्घटनास्थल, बिल्ली घाटी, का दौरा किया। उन्होंने मौके पर मौजूद वरिष्ठ अधिकारियों से राहत एवं बचाव कार्यों की जानकारी ली।
मंत्री जायसवाल ने पीड़ितों के परिजनों से भी मुलाकात की और उन्हें ढांढस बंधाया। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि बचाव कार्य में कोई ढिलाई नहीं होनी चाहिए और घटना के लिए जिम्मेदार सभी दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।
गैर-इरादतन हत्या का मुकदमा और गिरफ्तारी
इस आपराधिक लापरवाही के लिए प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है। ओबरा थाने में मृतक इंद्रजीत के भाई छोटू यादव की तहरीर पर, निम्नलिखित लोगों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (B.N.S.S) 2023 की धारा 105 (गैर-इरादतन हत्या) के तहत FIR संख्या 0264 दर्ज की गई है:
कृष्णा माइनिंग वर्क्स के मालिक (नाम पता अज्ञात)
मधुसूदन सिंह (स्थानीय पूर्व ब्लॉक प्रमुख और पट्टाधारक)।
दिलीप केशरी (पार्टनर/प्रोप्राइटर)
पुलिस अधीक्षक ने जानकारी दी है कि मुख्य आरोपी मधुसूदन सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि अन्य आरोपियों की तलाश में छापेमारी जारी है।
स्थानीय जनप्रतिनिधियों और परिजनों ने आरोप लगाया है कि यह खदान सुरक्षा मानकों की घोर अनदेखी करते हुए और अवैध तरीके से चलाई जा रही थी। प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि हादसे की मजिस्ट्रियल जांच कराई जाएगी और दोषियों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत भी कार्रवाई की जा सकती है।
स्वास्थ्य सेवा में लापरवाही पर सख्त हुईं महिला आयोग उपाध्यक्ष ; जिला महिला अस्पताल में अव्यवस्था, प्राइवेट लैब और बाहर की दवा लिखने पर भड़कीं चारू चौधरी
धान खरीद की तैयारी पूरी, जिलाधिकारी का सख्त निर्देश: किसानों से अच्छा व्यवहार करें क्रय केंद्र प्रभारी
जब झूमीं काली गाड़ियाँ, तो मची खलबली: बाबा के दरबार में योगी संग बाहुबली!
ब्रेकिंग न्यूज़: नोनहरा कांड के पीड़ित परिवार से मिलेंगे LG मनोज सिन्हा, दौरा कल से
सपा विधायक वीरेंद्र यादव का आह्वान: '2027 में अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाना है'
बिहार चुनाव 2025: लखीसराय में भीषण हंगामा, डिप्टी सीएम विजय सिन्हा के काफिले पर पथराव-गोबर से हमला; भड़के सिन्हा ने कहा- 'इन RJD गुंडों की छाती पर चलेगा बुलडोजर!'
स्वास्थ्य सेवा में लापरवाही पर सख्त हुईं महिला आयोग उपाध्यक्ष ; जिला महिला अस्पताल में अव्यवस्था, प्राइवेट लैब और बाहर की दवा लिखने पर भड़कीं चारू चौधरी
धान खरीद की तैयारी पूरी, जिलाधिकारी का सख्त निर्देश: किसानों से अच्छा व्यवहार करें क्रय केंद्र प्रभारी
जब झूमीं काली गाड़ियाँ, तो मची खलबली: बाबा के दरबार में योगी संग बाहुबली!
ब्रेकिंग न्यूज़: नोनहरा कांड के पीड़ित परिवार से मिलेंगे LG मनोज सिन्हा, दौरा कल से
सपा विधायक वीरेंद्र यादव का आह्वान: '2027 में अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाना है'
बिहार चुनाव 2025: लखीसराय में भीषण हंगामा, डिप्टी सीएम विजय सिन्हा के काफिले पर पथराव-गोबर से हमला; भड़के सिन्हा ने कहा- 'इन RJD गुंडों की छाती पर चलेगा बुलडोजर!'