ब्रेकिंग न्यूज़
सोमनाथ में श्रद्धा और शक्ति का सैलाब: पीएम मोदी ने डमरू बजाकर और त्रिशूल थामकर किया 'शौर्य यात्रा' का शंखनाद
शहर और राज्य राज्य

सोनभद्र हादसा: माइनिंग वर्क्स के अज्ञात मालिक की तलाश जारी; पार्टनर नामजद, एक शव बरामद

by admin@bebak24.com on | 2025-11-16 22:51:16

Share: Facebook | Twitter | WhatsApp | LinkedIn Visits: 3086


सोनभद्र हादसा: माइनिंग वर्क्स के अज्ञात मालिक की तलाश जारी; पार्टनर नामजद, एक शव बरामद

सोनभद्र / उत्तर प्रदेश: सोनभद्र जिले की बिल्ली मारकुंडी घाटी में हुए दर्दनाक खनन हादसे को लेकर पूरे प्रदेश में हड़कंप मचा हुआ है। मेसर्स श्रीकृष्णा माइनिंग वर्क्स की खदान में पहाड़ी का एक बड़ा हिस्सा दरकने से लगभग 15 मजदूरों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है, जिनमें से एक एक कर तीन मजदूरों का शव अब तक बरामद किया जा चुका है।

पुलिस ने इस मामले में तत्परता दिखाते हुए मुकदमा तो दर्ज कर लिया है, लेकिन एफआईआर में मेसर्स श्री कृष्णा माइनिंग वर्क्स के मालिक का नाम 'अज्ञात' में दर्ज किया गया है जो पुलिस की मंशा पर सवाल खड़ा करता है । दूसरी ओर, कंपनी के पार्टनर मधुसूदन सिंह और दिलीप केशरी आदि नामजद किए गए हैं। पुलिस अब इस 'अज्ञात' मालिक की तलाश में जुट गई है ताकि हादसे की असली वजह और जिम्मेदार लोगों का पता चल सके।

 घटनाक्रम और बचाव कार्य

- शनिवार को लगभग शाम 4:30 बजे थाना ओबरा को सूचना मिली कि बिल्ली मारकुंडी खनन क्षेत्र, रासपहाड़ी स्थित कृष्णा माइनिंग वर्क्स की खदान में कई मजदूर पत्थर और मलबे के नीचे दब गए हैं।

- शीघ्र प्रशासनिक एक्शन: सूचना मिलते ही जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, अपर पुलिस अधीक्षक, एसडीएम ओबरा और सीओ ओबरा सहित उच्च अधिकारी तुरंत घटना स्थल पर पहुंचे।

- रेस्क्यू ऑपरेशन जारी: थाना ओबरा पुलिस ने तुरंत रेस्क्यू कार्य प्रारंभ किया। कुछ ही समय बाद एडीजी, आयुक्त विन्ध्याचल मण्डल और आईजी महोदय भी घटनास्थल पर पहुंचे और बचाव कार्य को तेज करने के निर्देश दिए।

- विशेषज्ञ टीमें तैनात: देर रात एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें भी घटनास्थल पर पहुंचीं। वर्तमान में, इन टीमों के साथ जनपद पुलिस लगातार रेस्क्यू अभियान चला रही है।

 तहरीर और एफआईआर का ब्यौरा

पीड़ित पक्ष की ओर से प्रार्थी छोटू यादव ने थाना ओबरा में तहरीर दी है। तहरीर में उन्होंने बताया है कि उनके भाई इन्द्रजित यादव व सन्तोष यादव खदान में खनन का काम कर रहे थे। दोपहर में कंप्रेसर चलाने के दौरान खदान का एक बड़ा हिस्सा गिर गया।

- लापरवाही का आरोप: तहरीर में कहा गया है कि खदान मालिक मेसर्स श्री कृष्णा माइनिंग वर्क्स और उनके पार्टनर मधुसूदन सिंह व दिलीप केशरी आदि ने खनन के आदेशों व मानकों का पालन नहीं किया और सुरक्षा का कोई प्रबंध न होने जैसी गंभीर लापरवाही की।

- मौत की आशंका: छोटू यादव ने आरोप लगाया है कि इसी लापरवाही के कारण इन्द्रजित और सन्तोष यादव की खदान में दब कर मौत हो गई। उन्होंने अनुरोध किया है कि घटना में लापरवाही बरतने वाले सभी लोगों के विरुद्ध आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाए।

- कानूनी कार्रवाई: थाना ओबरा पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है। दोषी व्यक्तियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम गठित की गई है और मामले की गहन जांच एवं विवेचना जारी है।

प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि इस गंभीर मामले की गहन जांच की जाएगी और दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। यह घटना खनन क्षेत्र में सुरक्षा मानकों के प्रति गंभीर सवाल खड़े करती है।



Search
Recent News
Top Trending
Most Popular

Leave a Comment