ब्रेकिंग न्यूज़
सोमनाथ में श्रद्धा और शक्ति का सैलाब: पीएम मोदी ने डमरू बजाकर और त्रिशूल थामकर किया 'शौर्य यात्रा' का शंखनाद
ताजा खबर ताजा खबर

बदलापुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: प्रतिबंधित चाइनीज मांझा बेचते दुकानदार गिरफ्तार

by on | 2025-12-25 09:59:33

Share: Facebook | Twitter | WhatsApp | LinkedIn Visits: 3119


बदलापुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: प्रतिबंधित चाइनीज मांझा बेचते दुकानदार गिरफ्तार


जौनपुर (बदलापुर): प्रतिबंधित चाइनीज मांझे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत बदलापुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर घनश्यामपुर स्थित एक जनरल स्टोर पर छापेमारी कर भारी मात्रा में जानलेवा मांझा बरामद किया है। मामले में दुकानदार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

​मुखबिर की सूचना पर छापेमारी

​बुधवार शाम प्रभारी निरीक्षक शेष कुमार शुक्ला के नेतृत्व में उप-निरीक्षक गोविन्द मौर्या अपनी टीम के साथ क्षेत्र में गश्त पर थे। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि घनश्यामपुर स्थित 'दिनेश जनरल स्टोर' पर अवैध रूप से प्रतिबंधित चाइनीज मांझा बेचा जा रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने दुकान पर दबिश दी।

​भारी मात्रा में मांझा बरामद

​तलाशी के दौरान दुकान से 2.900 किलोग्राम प्रतिबंधित चाइनीज मांझा और सिंथेटिक धागा बरामद हुआ। मौके से अभियुक्त आशिष जायसवाल (पुत्र दिनेश चन्द्र जायसवाल) को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस के अनुसार, यह मांझा न केवल पर्यावरण के लिए हानिकारक है, बल्कि राहगीरों और पक्षियों के लिए भी जानलेवा साबित होता रहा है।

​गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज

​पुलिस ने अभियुक्त के खिलाफ थाना बदलापुर में मु0अ0सं0 525/25 के तहत भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 223(B), 293, 125 तथा पर्यावरण संरक्षण अधिनियम 1986 की धारा 5/15 के तहत मामला पंजीकृत किया है। पुलिस आरोपी के खिलाफ आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है।

​पुलिस टीम का विवरण:

​कार्रवाई करने वाली टीम में मुख्य रूप से निम्न शामिल रहे:

  • शेष कुमार शुक्ला (प्रभारी निरीक्षक)
  • गोविन्द मौर्या (उप-निरीक्षक)
  • का. जितेन्द्र यादवका. धर्मेन्द्र कुमार



Search
Recent News
Top Trending
Most Popular

Leave a Comment