ब्रेकिंग न्यूज़
सोमनाथ में श्रद्धा और शक्ति का सैलाब: पीएम मोदी ने डमरू बजाकर और त्रिशूल थामकर किया 'शौर्य यात्रा' का शंखनाद
अपराध अपराध

कोडीन सिरप सिंडिकेट: अमित यादव के जरिए सपा पर तीखा हमला, सीएम ने गिनाए व्यापारिक रिश्ते

by admin@bebak24.com on | 2025-12-22 23:47:54

Share: Facebook | Twitter | WhatsApp | LinkedIn Visits: 3103


 कोडीन सिरप सिंडिकेट: अमित यादव के जरिए सपा पर तीखा हमला, सीएम ने गिनाए व्यापारिक रिश्ते


​लखनऊ | विशेष संवाददाता
विधानसभा में सोमवार को कोडीन युक्त कफ सिरप की तस्करी का मुद्दा उस समय और गरमा गया जब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सीधे तौर पर समाजवादी पार्टी के नेता अमित यादव का नाम लिया। सीएम ने सदन में दावा किया कि वाराणसी कैंट से सपा के पूर्व प्रत्याशी रहे अमित यादव न केवल पार्टी के पदाधिकारी हैं, बल्कि वह तस्करी के मुख्य सूत्रधारों के व्यापारिक साझेदार भी हैं।
​दुबई कनेक्शन और बैंक स्टेटमेंट का हवाला
​सदन में चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री ने बताया कि जाँच एजेंसियों को अमित यादव और मुख्य आरोपी शुभम जायसवाल के बीच भारी वित्तीय लेन-देन के सबूत मिले हैं। उन्होंने यह भी खुलासा किया कि अमित यादव ने साल 2024 में दुबई की यात्रा भी की थी, जो इस सिंडिकेट के अंतरराष्ट्रीय संपर्कों की ओर इशारा करता है। सीएम ने कहा कि "अमित यादव के खातों में शुभम और उसकी पत्नी के खातों से पैसा ट्रांसफर हुआ है, जो इस 'नेक्सस' को पूरी तरह उजागर करता है।"
​सदन में छिड़ी 'फोटो' की जंग
​विपक्ष के हंगामे के बीच मुख्यमंत्री ने अखिलेश यादव और अमित यादव की एक साथ खींची गई फोटो सदन में लहराई। उन्होंने कहा कि सपा प्रमुख अपने नेताओं से पल्ला नहीं झाड़ सकते। मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि यह केवल दवाओं का व्यापार नहीं, बल्कि युवाओं की जिंदगी से खिलवाड़ कर 'माफिया राज' को खाद-पानी देने का जरिया था।
​SIT की रडार पर अन्य नेता
​मुख्यमंत्री ने अमित यादव के साथ-साथ मिलिंद यादव, मनोज यादव, और राजीव यादव का भी जिक्र किया। उन्होंने बताया कि मिलिंद यादव का मोबाइल नंबर शैली ट्रेडर्स के जीएसटी पंजीकरण में इस्तेमाल किया गया है। पुलिस महानिरीक्षक (IG) के नेतृत्व में गठित SIT अब इन कड़ियों को जोड़ने में जुटी है।

कौन हैं अमित यादव?
​अमित यादव समाजवादी पार्टी (सपा) के एक सक्रिय नेता और पदाधिकारी हैं। उनका मुख्य परिचय इस प्रकार है:
​सपा के पूर्व प्रत्याशी: अमित यादव ने वाराणसी कैंट (Varanasi Cantt) विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ा है।
​संगठनात्मक पद: वह समाजवादी युवजन सभा के प्रदेश सचिव के पद पर भी रहे हैं। उन्हें सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का करीबी माना जाता है।
​व्यापारिक संबंध: मुख्यमंत्री के आरोपों के अनुसार, अमित यादव इस पूरे मामले के मुख्य आरोपी और 'शैली ट्रेडर्स' के मालिक शुभम जायसवाल के बिजनेस पार्टनर हैं।



Search
Recent News
Top Trending
Most Popular

Leave a Comment