ब्रेकिंग न्यूज़
सोमनाथ में श्रद्धा और शक्ति का सैलाब: पीएम मोदी ने डमरू बजाकर और त्रिशूल थामकर किया 'शौर्य यात्रा' का शंखनाद
अपराध अपराध

भदोही में पुलिस मुठभेड़: 25 हजार का इनामी बदमाश गोली लगने से घायल, साथी भी दबोचा

by admin@bebak24.com on | 2025-12-22 20:51:36

Share: Facebook | Twitter | WhatsApp | LinkedIn Visits: 3022


भदोही में पुलिस मुठभेड़: 25 हजार का इनामी बदमाश गोली लगने से घायल, साथी भी दबोचा


भदोही। जनपद की औराई पुलिस और एसओजी (SOG) की संयुक्त टीम को सोमवार तड़के एक बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। उगापुर नहर पुलिया के पास हुई मुठभेड़ में पुलिस ने 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश शिवम भारतीय को पैर में गोली लगने के बाद गिरफ्तार कर लिया। मौके से उसके एक अन्य साथी मोनू तिवारी को भी दबोचा गया है।

तड़के 3 बजे हुई ताबड़तोड़ फायरिंग

​पुलिस के अनुसार, सोमवार (22 दिसंबर 2025) तड़के करीब 3:05 बजे मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ शातिर अपराधी उगापुर क्षेत्र से गुजरने वाले हैं। औराई पुलिस और एसओजी की टीम ने घेराबंदी कर संदिग्धों को रोकने का प्रयास किया। खुद को घिरा देख बदमाशों ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की, जिसमें मुख्य आरोपी शिवम भारतीय के बाएं पैर में गोली लगी और वह सड़क पर गिर पड़ा।

आधे दर्जन से अधिक जनपदों में फैला था जाल

​गिरफ्तार अभियुक्त शिवम भारतीय एक शातिर अंतरजनपदीय अपराधी है। पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक, उस पर भदोही और प्रयागराज समेत विभिन्न जिलों में लगभग डेढ़ दर्जन (18) आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। लंबे समय से फरार चल रहे इस बदमाश पर पुलिस अधीक्षक द्वारा 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था।

बरामदगी और कार्रवाई

​मुठभेड़ के बाद पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से निम्नलिखित सामान बरामद किया है:

  • ​एक अवैध तमंचा (315 बोर)
  • ​जिंदा कारतूस एवं खोखा
  • ​बिना नंबर प्लेट की काली मोटरसाइकिल
  • ​पुरानी वारदातों में प्रयुक्त चाकू

अस्पताल में भर्ती, जांच जारी

​घायल बदमाश शिवम को तत्काल औराई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) ले जाया गया, जहाँ उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है। मौके पर पहुंची फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य एकत्रित किए हैं। पुलिस उच्चाधिकारियों ने बताया कि पकड़े गए दोनों बदमाशों से कड़ी पूछताछ की जा रही है, जिससे क्षेत्र में हुई अन्य लूट और चोरी की घटनाओं का खुलासा होने की उम्मीद है।



Search
Recent News
Top Trending
Most Popular

Leave a Comment