ब्रेकिंग न्यूज़
सोमनाथ में श्रद्धा और शक्ति का सैलाब: पीएम मोदी ने डमरू बजाकर और त्रिशूल थामकर किया 'शौर्य यात्रा' का शंखनाद
ताजा खबर ताजा खबर

मिर्जापुर में जमीन को लेकर खूनी संघर्ष! धारदार हथियारों से हमला, कई गंभीर — जिला अस्पताल रेफर

by admin@bebak24.com on | 2025-12-09 21:49:23

Share: Facebook | Twitter | WhatsApp | LinkedIn Visits: 3127


मिर्जापुर में जमीन को लेकर खूनी संघर्ष! धारदार हथियारों से हमला, कई गंभीर — जिला अस्पताल रेफर



मिर्जापुर/ मड़िहान थाना क्षेत्र के गोपालपुर में दो पक्षों में जमीनी विवाद को लेकर हुई मारपीट में एक पक्ष को गंभीर चोट आने पर उसे जिला अस्पताल मिर्जापुर रेफर कर दिया गया है.बताते चलें कि मड़िहान थाना क्षेत्र के ग्राम सभा गोपालपुर के पसिया में हरिराम पुत्र पतरू का कई सालों से जमीनी विवाद चला आ रहा था।

इस संबंध में राजस्व विभाग को प्रार्थना पत्र के माध्यम से अवगत कराया गया था, परंतु कई माह बीत गया परंतु राजस्व निरीक्षक व लेखपाल द्वारा मामले को सुलझाने के बजाए डेट पर डेट देकर टाल मटोल किया जा रहा था.परिणामस्वरूप मंगलवार 9 दिसंबर 2025 को विपक्षी कैलाश, सुरेश, रामविलास, संतलाल, नंदलाल सभी पुत्रगण फागू व 8 अज्ञात लोगों ने मिलकर हरीराम पुत्र पतरु व राकेश कुमार पुत्र हरिराम, कृष्ण कुमार पुत्र सती राम, संगीता पत्नी हरिराम रमेश पुत्र हरिराम को लाठी डंडों व धारदार हथियार से मारने-पीटने लगे।

शोर गुल होने पर बीच-बचाव के बाद पुलिस सहायता 112 नंबर पर फोन करके अवगत करा कर एंबुलेंस 108 को बुलाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मड़िहान ले जाया गया जहां सभी घायलों को गंभीर चोट होने के कारण मिर्जापुर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।

घटना के बाद गांव में दहशत देखा जा रहा है तो वहीं पीड़ित परिवार के अन्य लोगों को जान-माल का खतरा बना हुआ है। दूसरी ओर थाना प्रभारी मड़िहान ने बताया है कि मौके पर शांति व्यवस्था कायम है आरोपियों पर कार्रवाई के लिए आगे की कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है.



Search
Recent News
Top Trending
Most Popular

Leave a Comment