ब्रेकिंग न्यूज़
सोमनाथ में श्रद्धा और शक्ति का सैलाब: पीएम मोदी ने डमरू बजाकर और त्रिशूल थामकर किया 'शौर्य यात्रा' का शंखनाद
ताजा खबर ताजा खबर

बाल विकास परियोजना कार्यालय पर लटका रहा ताला, फरियादी निराश लौटे

by admin@bebak24.com on | 2025-12-08 21:17:17

Share: Facebook | Twitter | WhatsApp | LinkedIn Visits: 3023


बाल विकास परियोजना कार्यालय पर लटका रहा ताला, फरियादी निराश लौटे


​रेवतीपुर, गाजीपुर। स्थानीय ब्लॉक परिसर में स्थित बाल विकास परियोजना विभाग का कार्यालय सोमवार को दोपहर 1 बजकर 20 मिनट तक बंद रहा। विभागीय उदासीनता का आलम यह रहा कि कार्यालय पर ताला लटका होने के कारण दूर-दराज से आए कई फरियादी घंटों इंतजार करने के बाद निराश होकर वापस लौट गए।
​ योजनाओं के क्रियान्वयन में लापरवाही
​ग्रामीणों ने बताया कि कार्यालय में तैनात कर्मचारी अकसर समय पर ड्यूटी पर नहीं आते हैं। उनकी इस घोर लापरवाही के कारण शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन ठीक से नहीं हो पा रहा है, जिसका सीधा खामियाजा लाभार्थियों को भुगतना पड़ रहा है। उन्हें योजनाओं का लाभ समय पर नहीं मिल पा रहा है।
​ ग्रामीणों ने की कार्रवाई की मांग
​ग्रामीणों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि यहां तैनात सीडीपीओ, मुख्य सेविकाएं और अन्य कर्मचारी सरकारी योजनाओं के प्रति पूरी तरह से लापरवाह हैं। वे आए दिन कार्यालय से अनुपस्थित रहते हैं। ग्रामीणों ने ऐसे लापरवाह कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी विभागीय कार्रवाई किए जाने की मांग की है।
​ मुख्य विकास अधिकारी ने दिए जांच के आदेश
​इस गंभीर मामले को बेबाक24 ने जब मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य के संज्ञान में लाया, तो उन्होंने इसे गंभीरता से लिया। सीडीओ ने स्पष्ट किया कि कार्यालय बंद होने और कर्मचारियों के समय पर उपस्थित न होने को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
​उन्होंने कहा कि मामले की तत्काल जांच कराई जाएगी और संबंधित लापरवाह लोगों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी, ताकि भविष्य में ऐसी लापरवाही दोबारा न हो। उन्होंने स्पष्ट किया कि जांच के उपरांत लापरवाह कर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।



Search
Recent News
Top Trending
Most Popular

Leave a Comment