ब्रेकिंग न्यूज़
सोमनाथ में श्रद्धा और शक्ति का सैलाब: पीएम मोदी ने डमरू बजाकर और त्रिशूल थामकर किया 'शौर्य यात्रा' का शंखनाद
ताजा खबर ताजा खबर

रेवतीपुर में ग्राम विकास अधिकारियों का प्रदर्शन: ऑनलाइन उपस्थिति के विरोध में काली पट्टी बाँधकर किया कार्य

by admin@bebak24.com on | 2025-12-01 21:45:04

Share: Facebook | Twitter | WhatsApp | LinkedIn Visits: 3032


रेवतीपुर में ग्राम विकास अधिकारियों का प्रदर्शन: ऑनलाइन उपस्थिति के विरोध में काली पट्टी बाँधकर किया कार्य


रेवतीपुर (गाजीपुर)। प्रांतीय नेतृत्व के आह्वान पर सोमवार को स्थानीय ब्लाक मुख्यालय पर ग्राम पंचायत अधिकारी/ ग्राम विकास अधिकारी समन्वय समिति के बैनर तले सचिवों ने शासन द्वारा अनिवार्य की गई ऑनलाइन उपस्थिति के विरोध में जोरदार प्रदर्शन किया। ग्राम विकास अधिकारी एवं एसोसिएशन के प्रदेश प्रवक्ता विनीत कुमार राय के नेतृत्व में सचिवों ने काली पट्टी बाँधकर अपने विरोध को दर्ज कराया।

​प्रदर्शन के दौरान, सचिवों ने सांकेतिक तरीके से एक दिवसीय काली पट्टी बाँधकर ही अपने कार्यक्षेत्र में काम निपटाया। ग्राम विकास अधिकारी संघ के प्रदेश प्रवक्ता और ब्लाक अध्यक्ष विनीत कुमार राय ने शासन के इस निर्णय को "तानाशाहीपूर्ण" बताया। उन्होंने स्पष्ट किया कि सचिवों का जिस तरह से शोषण किया जा रहा है, वह किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

​श्री राय ने बताया कि सचिव पहले से ही विभागीय कार्यों के साथ-साथ अन्य कामों के बोझ तले दबे हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि शासन को यह तानाशाही निर्णय हर हाल में वापस लेना होगा। यदि ऐसा नहीं होता है, तो सभी पंचायत सचिव और ग्राम विकास अधिकारी अपने निजी वाहनों का त्याग कर देंगे और 15 दिसंबर को अपने सरकारी डोंगल सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) को सुपुर्द कर देंगे। उन्होंने कहा कि इसकी पूरी जिम्मेदारी शासन और अधिकारियों की होगी, क्योंकि यह निर्णय सरकारी कार्यों में भी बाधा डाल सकता है।

​विरोध प्रदर्शन में दीपक यादव, सुधीर सिंह, रजनीकांत पाण्डेय, संगीता कुशवाहा, दीपक सिंह यादव, जितेन्द्र यादव, प्रमोद यादव, रोहित कुमार, प्रदीप यादव, अजय यादव सहित अन्य कर्मचारी और अधिकारी मौजूद रहे।



Search
Recent News
Top Trending
Most Popular

Leave a Comment