ब्रेकिंग न्यूज़
सोमनाथ में श्रद्धा और शक्ति का सैलाब: पीएम मोदी ने डमरू बजाकर और त्रिशूल थामकर किया 'शौर्य यात्रा' का शंखनाद
अपराध अपराध

टेम्पो की टक्कर में महिला की मौत, चार घायल

by admin@bebak24.com on | 2025-12-01 20:19:39

Share: Facebook | Twitter | WhatsApp | LinkedIn Visits: 3024


टेम्पो की टक्कर में महिला की मौत, चार घायल


सेवराई (गाजीपुर)। गहमर कोतवाली क्षेत्र के फरीदपुर गांव के पास सोमवार को दो टेम्पो की आमने-सामने हुई टक्कर में एक महिला की मौत हो गई, जबकि चार लोग घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों चालकों को हिरासत में ले लिया है।

​जानकारी के अनुसार, भतौरा गांव निवासी धर्मशिला देवी (45) अपनी साथी बुधिया देवी और अन्य महिलाओं के साथ किसी काम से दिलदारनगर जा रही थीं। भदौरा-दिलदारनगर मुख्य नहर मार्ग पर फरीदपुर गांव के पास सामने से आ रही एक तेज रफ्तार टेम्पो ने उनके टेम्पो में टक्कर मार दी, जिससे टेम्पो पलट गया।

​हादसे के बाद टेम्पो में सवार महिलाएं चीखने लगीं। आसपास के लोगों ने मौके पर पहुंचकर तुरंत महिलाओं को बाहर निकाला और सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) भदौरा पहुंचाया। वहां डॉक्टरों ने गंभीर रूप से घायल धर्मशिला देवी (45) को मृत घोषित कर दिया।

​घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों टेम्पो चालकों को हिरासत में लेकर थाने ले आई। इस संबंध में गहमर कोतवाल दीनदयाल पांडेय ने बताया कि दो टेम्पो की आमने-सामने की टक्कर में एक महिला की मौत हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।



Search
Recent News
Top Trending
Most Popular

Leave a Comment