ब्रेकिंग न्यूज़
सोमनाथ में श्रद्धा और शक्ति का सैलाब: पीएम मोदी ने डमरू बजाकर और त्रिशूल थामकर किया 'शौर्य यात्रा' का शंखनाद
शहर और राज्य राज्य

नोएडा टेक इंजीनियर मौत मामला: सीएम योगी का बड़ा एक्शन, SIT गठित कर 5 दिनों में मांगी रिपोर्ट; नोएडा CEO हटाए गए

by admin@bebak24.com on | 2026-01-19 21:13:43

Share: Facebook | Twitter | WhatsApp | LinkedIn Visits: 3048


नोएडा टेक इंजीनियर मौत मामला: सीएम योगी का बड़ा एक्शन, SIT गठित कर 5 दिनों में मांगी रिपोर्ट; नोएडा CEO हटाए गए

नोएडा | ग्रेटर नोएडा के सेक्टर 150 में एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर की डूबने से हुई दर्दनाक मौत के मामले ने अब बड़ा राजनीतिक और प्रशासनिक मोड़ ले लिया है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना पर कड़ा संज्ञान लेते हुए एक उच्च स्तरीय विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया है। साथ ही, प्रशासनिक लापरवाही के आरोप में नोएडा अथॉरिटी के सीईओ (CEO) लोकेश एम को उनके पद से तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया है|


5 दिनों में सौंपी जाएगी जांच रिपोर्ट

मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार गठित इस तीन सदस्यीय SIT की कमान मेरठ जोन के अपर पुलिस महानिदेशक (ADG) भानु भास्कर को सौंपी गई है। इस टीम में मेरठ के मंडलायुक्त और लोक निर्माण विभाग (PWD) के मुख्य अभियंता भी शामिल हैं। SIT को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि वह घटना की परिस्थितियों, संबंधित विभागों की भूमिका और सुरक्षा खामियों की गहन जांच कर अगले 5 दिनों के भीतर अपनी रिपोर्ट सीधे मुख्यमंत्री कार्यालय (CMO) को सौंपे|


क्या थी पूरी घटना?

शनिवार (17 जनवरी 2026) की रात लगभग 12:30 बजे, गुरुग्राम में कार्यरत 27 वर्षीय सॉफ्टवेयर इंजीनियर युवराज मेहता अपनी कार से घर लौट रहे थे। घने कोहरे और कम दृश्यता के कारण उनकी कार सेक्टर 150 के पास एक निर्माणाधीन साइट के गहरे और पानी से भरे गड्ढे में गिर गई।

- आखिरी कॉल: युवराज ने डूबने से पहले अपने पिता को फोन कर मदद की गुहार लगाई थी और करीब 90 मिनट तक कार की छत पर खड़े होकर जीवन के लिए संघर्ष किया|

- लापरवाही के आरोप: प्रत्यक्षदर्शियों और परिवार का आरोप है कि पुलिस और बचाव दल मौके पर मौजूद थे, लेकिन पानी ठंडा होने और अंदर लोहे की रॉड होने का हवाला देकर किसी ने उसे बचाने का साहस नहीं दिखाया|


प्रशासनिक गाज और कार्रवाई

इस मामले में अब तक की बड़ी कार्रवाइयां:

- CEO पर कार्रवाई: नोएडा अथॉरिटी के सीईओ लोकेश एम को हटाकर प्रतीक्षारत (Waitlist) सूची में डाल दिया गया है।

- निलंबन: ट्रैफिक सेल के जिम्मेदार जूनियर इंजीनियर को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त कर दिया गया है।

- FIR दर्ज: दो बिल्डर कंपनियों (MZ Wiztown Planners और Lotus Greens Construction) के खिलाफ लापरवाही और गैर-इरादतन हत्या की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।


पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा

युवराज मेहता की पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला है कि उनकी मौत दम घुटने (Asphyxiation) और कार्डियक फेलियर के कारण हुई। रिपोर्ट के अनुसार, फेफड़ों में करीब 3.5 लीटर पानी पाया गया है, जो इस बात की पुष्टि करता है कि उनकी मौत पानी में डूबने से हुई।



Search
Recent News
Top Trending
Most Popular

Leave a Comment