ब्रेकिंग न्यूज़
सोमनाथ में श्रद्धा और शक्ति का सैलाब: पीएम मोदी ने डमरू बजाकर और त्रिशूल थामकर किया 'शौर्य यात्रा' का शंखनाद
अपराध अपराध

खाकी की गरज, अपराधी बेदम! एसटीएफ ने उखाड़ा 'मेव' गैंग का किला, इनामी सरगना अनवर खां अब सलाखों के पीछे

by on | 2026-01-18 22:58:34

Share: Facebook | Twitter | WhatsApp | LinkedIn Visits: 3061


खाकी की गरज, अपराधी बेदम! एसटीएफ ने उखाड़ा 'मेव' गैंग का किला, इनामी सरगना अनवर खां अब सलाखों के पीछे

​प्रयागराज: अपराध की दुनिया के 'शातिर' खिलाड़ियों और पुलिस को खुली चुनौती देने वाले अपराधियों के बुरे दिन शुरू हो चुके हैं। उत्तर प्रदेश एसटीएफ (STF) ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि अपराधी चाहे पाताल में भी छिप जाए, उसकी जगह सलाखों के पीछे ही है। ताजा मामला प्रयागराज का है, जहाँ STF ने अंतरराज्यीय मेव गैंग के सरगना और 50,000 के इनामी बदमाश इमरान उर्फ अनवर खां को धर दबोचा है।
​दबोचा गया 'मेव' गैंग का मास्टरमाइंड
​घूरपुर इलाके में दहशत का पर्याय बन चुके इमरान उर्फ अनवर को STF ने रीवा–प्रयागराज राजमार्ग के पास घेराबंदी कर तब गिरफ्तार किया, जब वह किसी नई साजिश की फिराक में था। 18 जनवरी 2026 की दोपहर 12:10 बजे एसटीएफ की आगरा यूनिट ने मुखबिर की सटीक सूचना पर इस 'इनामी चूहे' को बिल से बाहर खींच लिया।
​अपराध का 'प्रोफेशनल' तरीका: रेकी और फिर लूट
​इमरान कोई साधारण अपराधी नहीं है, बल्कि एक बेहद शातिर इंटरस्टेट गैंग का लीडर है। इसकी कार्यशैली 'बेबाक' कर देने वाली है:
​दिन में रेकी: गैंग के सदस्य दिन भर ग्रामीण इलाकों में घूमकर रेकी करते थे।
​रात में तांडव: अंधेरा होते ही चोरी, लूट और डकैती जैसी वारदात को अंजाम देकर गायब हो जाते थे।
​सीमाओं का जाल: उत्तर प्रदेश ही नहीं, बल्कि मध्य प्रदेश और झारखंड तक इस गैंग का आतंक फैला हुआ था।

​अपराधों की लंबी कुंडली
​गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ मुकदमों की फेहरिस्त इतनी लंबी है कि पुलिस फाइलें छोटी पड़ जाएं।
​वारदात: प्रयागराज, कौशांबी, चित्रकूट और बुलंदशहर में दर्जनों मुकदमे।
​धाराएं: डकैती, लूट, हत्या का प्रयास, आर्म्स एक्ट और बीएनएस की गंभीर धाराएं।
​ताजा कांड: दिसंबर 2025 में घूरपुर में चोरी के दौरान गृहस्वामी पर जानलेवा हमला कर फरार था।
​अब क्या?
​STF ने इमरान को घूरपुर पुलिस के हवाले कर दिया है। अब बारी सलाखों के पीछे हिसाब-किताब की है। प्रशासन ने दो टूक कह दिया है— "कानून-व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों का यही हश्र होगा।" 



Search
Recent News
Top Trending
Most Popular

Leave a Comment