ब्रेकिंग न्यूज़
सोमनाथ में श्रद्धा और शक्ति का सैलाब: पीएम मोदी ने डमरू बजाकर और त्रिशूल थामकर किया 'शौर्य यात्रा' का शंखनाद
ताजा खबर ताजा खबर

'ऑपरेशन क्लीन': 9 दिन में ही फुस्स हुई बदमाश की हेकड़ी, लाल बाबू के पैरों में घुसी पुलिस की गोली!

by on | 2026-01-18 17:40:17

Share: Facebook | Twitter | WhatsApp | LinkedIn Visits: 3005


'ऑपरेशन क्लीन': 9 दिन में ही फुस्स हुई बदमाश की हेकड़ी, लाल बाबू के पैरों में घुसी पुलिस की गोली!

​गाजीपुर। कानून की आँखों में धूल झोंककर भागना आसान हो सकता है, लेकिन पुलिस की पैनी नजरों से बच निकलना नामुमकिन। जिला कारागार से फिल्मी स्टाइल में फरार होने वाले 25 हजार के इनामी बदमाश लाल बाबू मौर्या का 'फ्रीडम रन' अब खत्म हो चुका है। मरदह और बिरनो पुलिस ने संयुक्त घेराबंदी कर इस शातिर अपराधी को उसके अंजाम तक पहुँचा दिया है।
​फरारी का खुमार, मुठभेड़ में उतरा
​बता दें कि बीते 9 जनवरी को लाल बाबू पुलिस को चकमा देकर फरार हुआ था। इस हिमाकत के बाद पुलिस कप्तान ने उस पर 25 हजार का इनाम ठोक दिया था। पुलिस की तीन टीमें इसे साये की तरह ढूँढ रही थीं। बीती रात मुखबिर की पक्की सूचना पर जब पुलिस ने गोविंदपुर कीरत के पास जाल बिछाया, तो खुद को घिरा पाकर 'शातिर' ने पुलिस पर गोलियां बरसाना शुरू कर दिया।
​जवाबी फायरिंग और गिरफ्तारी
​बदमाश ने खाकी को चुनौती दी, तो जवाब भी उसी की भाषा में मिला। आत्मरक्षार्थ की गई फायरिंग में लाल बाबू के दोनों पैरों में पुलिस की गोलियां जा धंसीं। देखते ही देखते 'शेर' बनने वाला अपराधी सड़क पर रेंगता नजर आया।
​बरामदगी का ब्यौरा:
​एक अदद चोरी की हीरो पैशन मोटरसाइकिल।
​एक तमंचा और जिंदा कारतूस।
​मौके से बरामद दो खोखा कारतूस।
​अपराध का लंबा कच्चा चिट्ठा
​लाल बाबू मौर्या (निवासी बंका खास) कोई मामूली चोर नहीं, बल्कि एक हिस्ट्रीशीटर मानसिकता का अपराधी है। इसके खिलाफ मारपीट, एससी/एसटी एक्ट, आर्म्स एक्ट और चोरी जैसे आधा दर्जन से ज्यादा मुकदमे पहले से दर्ज हैं। फिलहाल घायल बदमाश को अस्पताल भेज दिया गया है, जहाँ से उसकी अगली मंजिल फिर से जेल की सलाखें होंगी।



Search
Recent News
Top Trending
Most Popular

Leave a Comment