ब्रेकिंग न्यूज़
सोमनाथ में श्रद्धा और शक्ति का सैलाब: पीएम मोदी ने डमरू बजाकर और त्रिशूल थामकर किया 'शौर्य यात्रा' का शंखनाद
ताजा खबर ताजा खबर

डीएम बद्रीनाथ सिंह के कड़े तेवर: घोरावल समाधान दिवस पर 12 शिकायतों का मौके पर फैसला, सड़क निर्माण के लिए PWD को अल्टीमेटम

by on | 2026-01-17 23:35:29

Share: Facebook | Twitter | WhatsApp | LinkedIn Visits: 3051


डीएम बद्रीनाथ सिंह के कड़े तेवर: घोरावल समाधान दिवस पर 12 शिकायतों का मौके पर फैसला, सड़क निर्माण के लिए PWD को अल्टीमेटम

सोनभद्र (घोरावल): जनता की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए सरकार की मंशा के अनुरूप आज तहसील घोरावल में 'संपूर्ण समाधान दिवस' का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी बद्रीनाथ सिंह और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा की मौजूदगी में शिकायतों का अंबार लगा, जिस पर डीएम ने सख्त रुख अपनाते हुए अधिकारियों को मौके पर ही निस्तारण के निर्देश दिए।

आंकड़ों में समाधान दिवस: राजस्व और बिजली विभाग की रही भरमार

​आज के आयोजन में कुल 90 शिकायतें दर्ज की गईं। डीएम ने कार्यशैली में तेजी दिखाते हुए 12 मामलों का तत्काल निस्तारण कराया। शेष शिकायतों के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं। शिकायतों का विवरण कुछ इस प्रकार रहा:

  • राजस्व विभाग: 35 शिकायतें
  • विद्युत विभाग: 30 शिकायतें
  • पुलिस विभाग: 10 शिकायतें
  • विकास विभाग: 08 शिकायतें
  • अन्य: 07 शिकायतें

डेढ़ किलोमीटर लिंक मार्ग का होगा कायाकल्प

​समाधान दिवस के दौरान जिलाधिकारी ने तहसील मुख्यालय की कनेक्टिविटी को लेकर बड़ा फैसला लिया। तहसील को मुख्य मार्ग से जोड़ने वाले लगभग डेढ़ किलोमीटर लंबे लिंक मार्ग की खस्ताहाली पर संज्ञान लेते हुए लोक निर्माण विभाग (PWD) को तत्काल निर्माण के निर्देश दिए।

डीएम का तर्क: "तहसील परिसर में चकबंदी, ग्राम न्यायालय, सब रजिस्ट्रार और पूर्ति कार्यालय जैसे महत्वपूर्ण दफ्तर हैं, जहाँ प्रतिदिन 2000 से अधिक लोग आते हैं। जनता की सुविधा के लिए सड़क निर्माण में देरी बर्दाश्त नहीं होगी।"


​डीएम के निर्देश पर अधिशासी अभियंता ने तत्काल मौके पर जाकर सड़क का सर्वे भी शुरू कर दिया है।

मौके पर मिला दिव्यांगों को सम्मान और कंबल

​प्रशासनिक संवेदनशीलता दिखाते हुए कार्यक्रम के दौरान 04 दिव्यांगजनों को तत्काल दिव्यांगता प्रमाण पत्र वितरित किए गए। साथ ही, जरूरतमंद लाभार्थियों को कड़ाके की ठंड को देखते हुए कंबल भी बांटे गए। डीएम ने सुनिश्चित किया कि दिव्यांगों को प्रमाण पत्र के लिए दफ्तरों के चक्कर न काटने पड़ें और समाधान दिवस पर ही उनकी फाइलें फाइनल हों।



Search
Recent News
Top Trending
Most Popular

Leave a Comment