ब्रेकिंग न्यूज़
सोमनाथ में श्रद्धा और शक्ति का सैलाब: पीएम मोदी ने डमरू बजाकर और त्रिशूल थामकर किया 'शौर्य यात्रा' का शंखनाद
ताजा खबर ताजा खबर

मौनी अमावस्या पर 'सुपर अलर्ट' मोड में पुलिस, कमिश्नर ने आरटी सेट से भरी हुंकार!

by on | 2026-01-17 22:36:17

Share: Facebook | Twitter | WhatsApp | LinkedIn Visits: 3067


मौनी अमावस्या पर 'सुपर अलर्ट' मोड में पुलिस, कमिश्नर ने आरटी सेट से भरी हुंकार!

प्रयागराज | माघ मेला 2026 के सबसे बड़े और महत्वपूर्ण स्नान पर्व 'मौनी अमावस्या' को लेकर संगम नगरी में सुरक्षा का चक्रव्यूह तैयार कर लिया गया है। आज दिनांक 17 जनवरी 2026 को पुलिस आयुक्त प्रयागराज ने खुद कमान संभालते हुए माघ मेला कंट्रोल रूम से आरटी (RT) सेट के जरिए पूरे मेला क्षेत्र में तैनात पुलिस बल की क्लास ली और कड़े निर्देश जारी किए।

वर्दी का मान और श्रद्धालुओं का सम्मान

पुलिस आयुक्त ने दो-टूक शब्दों में कहा कि मेले में आने वाले देश-दुनिया के श्रद्धालुओं के साथ पुलिस का व्यवहार अत्यंत विनम्र होना चाहिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि पुलिस केवल सुरक्षा के लिए नहीं, बल्कि सेवा और समर्पण के भाव से तैनात है। वर्दी की धमक सेवा में दिखनी चाहिए, न कि अनावश्यक सख्ती में।

चप्पे-चप्पे पर नजर, संदिग्धों की खैर नहीं

सुरक्षा में किसी भी प्रकार की चूक बर्दाश्त नहीं की जाएगी। पुलिस आयुक्त के निर्देशों के मुताबिक:

 * सघन चेकिंग: मेला क्षेत्र में आने वाले हर संदिग्ध व्यक्ति और वाहन की निरंतर चेकिंग की जा रही है।

 * भ्रमणशील पुलिस: फोर्स को एक जगह ठहरने के बजाय निरंतर 'मूवमेंट' में रहकर सतर्क दृष्टि बनाए रखने का आदेश दिया गया है।

 * तीसरी आंख का पहरा: कंट्रोल रूम में तैनात टीम को निर्देशित किया गया है कि वे सीसीटीवी कैमरों के जरिए चप्पे-चप्पे की हाई-टेक मॉनिटरिंग करें।

>बेबाक टिप्पणी: मौनी अमावस्या पर उमड़ने वाले करोड़ों के जनसैलाब के बीच पुलिस के लिए यह 'अग्निपरीक्षा' है। पुलिस आयुक्त के इन निर्देशों से साफ है कि प्रशासन इस बार सुरक्षा और सुविधा के मामले में 'जीरो टॉलरेंस' की नीति पर काम कर रहा है।




Search
Recent News
Top Trending
Most Popular

Leave a Comment