ब्रेकिंग न्यूज़
सोमनाथ में श्रद्धा और शक्ति का सैलाब: पीएम मोदी ने डमरू बजाकर और त्रिशूल थामकर किया 'शौर्य यात्रा' का शंखनाद
ताजा खबर ताजा खबर

साहब' की चौखट पर न्याय की गुहार: एसपी अभिषेक वर्मा ने सुनीं फरियादियों की व्यथा, लापरवाह अफसरों को दी सख्त चेतावनी!

by on | 2026-01-16 21:52:16

Share: Facebook | Twitter | WhatsApp | LinkedIn Visits: 3002


साहब' की चौखट पर न्याय की गुहार: एसपी अभिषेक वर्मा ने सुनीं फरियादियों की व्यथा, लापरवाह अफसरों को दी सख्त चेतावनी!

अजय सिंह

सोनभद्र। पुलिसिया कार्रवाई से असंतुष्ट और सिस्टम के सताए फरियादियों के लिए आज एसपी कार्यालय उम्मीद की किरण बना। पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने 'जनता दर्शन' के दौरान जिले के दूर-दराज इलाकों से आए लोगों की समस्याओं को न केवल सुना, बल्कि मौके पर मौजूद और संबंधित थाना प्रभारियों की क्लास भी लगाई। एसपी ने दो-टूक शब्दों में कहा कि जनता की शिकायतों के निस्तारण में 'टाल-मटोल' और 'खानापूर्ति' अब बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

फरियादियों का दर्द, एसपी की सख्ती:

जनता दर्शन में पहुंचे पीड़ितों ने जमीन कब्जाने, दबंगों द्वारा मारपीट, धोखाधड़ी और लापता अपनों का सुराग न मिलने जैसी गंभीर शिकायतें दर्ज कराईं। कई मामलों में थाने स्तर पर सुनवाई न होने की बात भी सामने आई। इस पर एसपी सोनभद्र ने कड़ी नाराजगी जताते हुए मातहतों को निर्देशित किया कि समाधान पारदर्शी और गुणवत्तापूर्ण होना चाहिए। उन्होंने स्पष्ट हिदायत दी कि किसी भी पीड़ित को बेवजह दफ्तरों के चक्कर कटवाकर परेशान किया गया, तो जिम्मेदारी तय कर कार्रवाई की जाएगी।

सिस्टम को सुधारने की कवायद:

अभिषेक वर्मा ने कड़े तेवर दिखाते हुए कहा कि पुलिस और जनता के बीच का संवाद कागजी नहीं, बल्कि जमीनी होना चाहिए। जो मामले तत्काल निस्तारण के योग्य हैं, उनमें बिना देरी किए एक्शन लिया जाए। एसपी की इस सक्रियता से उन लापरवाह पुलिसकर्मियों में हड़कंप है, जो फाइलों को दबाकर बैठे रहते हैं।

बेबाक टिप्पणी:

जनता दर्शन का यह आयोजन सराहनीय है, लेकिन सवाल वही है कि क्या कप्तान के निर्देश का पालन थानों में तैनात 'छोटे साहब' पूरी ईमानदारी से करेंगे? क्या सोनभद्र पुलिस आम जनता के मन में वो विश्वास पैदा कर पाएगी जिसकी उम्मीद एसपी अभिषेक वर्मा कर रहे हैं? वक्त ही बताएगा।



Search
Recent News
Top Trending
Most Popular

Leave a Comment