ब्रेकिंग न्यूज़
सोमनाथ में श्रद्धा और शक्ति का सैलाब: पीएम मोदी ने डमरू बजाकर और त्रिशूल थामकर किया 'शौर्य यात्रा' का शंखनाद
ताजा खबर ताजा खबर

खौफ में तेल माफिया! सोनभद्र पुलिस का 'डबल अटैक', छापेमारी से हिला अवैध तेल का काला साम्राज्य

by on | 2026-01-15 19:43:58

Share: Facebook | Twitter | WhatsApp | LinkedIn Visits: 3113


खौफ में तेल माफिया! सोनभद्र पुलिस का 'डबल अटैक', छापेमारी से हिला अवैध तेल का काला साम्राज्य

डाला/सोनभद्र: तेल की कालाबाजारी के जरिए चांदी कूटने वाले माफियाओं की अब खैर नहीं! सोनभद्र पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के हंटर ने जिले के तेल माफियाओं की नींद उड़ा दी है। 'दो बेबाक 24' की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने एक ही दिन में चोपन और अनपरा में 'सर्जिकल स्ट्राइक' करते हुए तेल के अवैध खेल का भंडाफोड़ किया है।

एक्शन नंबर 1: चोपन में पुलिस की छापेमारी, माफियाओं में भगदड़

​पहली बड़ी कार्रवाई चोपन थाना क्षेत्र के गुरमुरा में हुई। यहाँ पुलिस ने दबिश देकर न केवल अवैध तेल का जखीरा पकड़ा, बल्कि मौके से राम आशीष कुमार और मनीष कुमार को धर दबोचा। हालांकि, मास्टरमाइंड सोनू जायसवाल अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा, जिसकी तलाश में पुलिस की टीमें छापेमारी कर रही हैं।

बरामदगी का ब्यौरा:

  • 120 लीटर अवैध डीजल और 20 लीटर पेट्रोल।
  • ​एक विशाल तेल टैंकर।
  • ​भारी संख्या में खाली ड्रम, जर्केन, मोटर पंप और लोहे के कूपे।

एक्शन नंबर 2: अनपरा के बैरपान में टूटी माफिया की कमर

​पुलिस का दूसरा प्रहार अनपरा थाना क्षेत्र के बैरपान में हुआ। यहाँ भी माफियाओं ने अवैध तेल का बड़ा ठिकाना बना रखा था। छापेमारी के दौरान पुलिस ने 230 लीटर अवैध डीजल बरामद किया। इस दौरान अमरेश यादव को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा गया है, जबकि उसका साथी जगत यादव फरार बताया जा रहा है।

दो बेबाक की विशेष टिप्पणी: गैंगस्टर एक्ट की लटकी तलवार

​सोनभद्र पुलिस ने इस कार्रवाई से साफ संदेश दे दिया है कि जिले में कालाबाजारी और जनविरोधी कार्यों के लिए कोई जगह नहीं है। पुलिस सूत्रों की मानें तो अब इस नेटवर्क की तह तक जाकर गैंगस्टर एक्ट जैसी कठोर कार्रवाई की तैयारी की जा रही है।

"अपराध और अपराधियों के लिए सोनभद्र में कोई 'सेफ जोन' नहीं है। अवैध तेल का ये धंधा करने वालों की संपत्ति भी कुर्क की जा सकती है।"


​पुलिस की इस ताबड़तोड़ कार्रवाई से इलाके के अन्य अवैध कारोबारियों में भी हड़कंप मचा हुआ है। अब देखना यह है कि फरार आरोपी कब तक पुलिस की गिरफ्त में आते हैं।



Search
Recent News
Top Trending
Most Popular

Leave a Comment