ब्रेकिंग न्यूज़
सोमनाथ में श्रद्धा और शक्ति का सैलाब: पीएम मोदी ने डमरू बजाकर और त्रिशूल थामकर किया 'शौर्य यात्रा' का शंखनाद
ताजा खबर ताजा खबर

विकास कार्यों में ढिलाई बर्दाश्त नहीं: डीएम की सख़्ती, 37 बिंदुओं पर योजनाओं की गहन समीक्षा

by admin@bebak24.com on | 2025-12-15 21:37:06

Share: Facebook | Twitter | WhatsApp | LinkedIn Visits: 3026


विकास कार्यों में ढिलाई बर्दाश्त नहीं: डीएम की सख़्ती, 37 बिंदुओं पर योजनाओं की गहन समीक्षा



जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में विकास प्राथमिकता से जुड़े 37 महत्वपूर्ण बिंदुओं पर उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि विकास कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही या उदासीनता स्वीकार्य नहीं होगी। गुणवत्ता में कमी पाए जाने पर संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।


बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने विभिन्न विभागों की योजनाओं की बिंदुवार समीक्षा की। इसमें फैमिली आईडी, पीएम पोषण (विद्यालय निरीक्षण), दशमोत्तर छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति योजना, आयुष्मान कार्ड, पशुधन विभाग, टीकाकरण, ऑपरेशन कायाकल्प, प्रधानमंत्री आवास (शहरी), एनआरएलएम, मनरेगा, मुख्यमंत्री आवास योजना, सामूहिक विवाह योजना, शादी अनुदान, आंगनबाड़ी पोषण अभियान, कौशल विकास मिशन सहित अन्य जनकल्याणकारी योजनाएं शामिल रहीं।


जिलाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे अपने-अपने विभागीय कार्यों की नियमित समीक्षा करें और निर्धारित समय-सीमा के भीतर योजनाओं का क्रियान्वयन सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जनकल्याणकारी योजनाओं को प्राथमिकता के आधार पर लागू कर पात्र जनमानस तक त्वरित लाभ पहुंचाया जाए।


बैठक में नई सड़कों के निर्माण एवं सड़कों के अनुरक्षण कार्यों में लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति लाने के निर्देश दिए गए। सेतु निगम को निर्माणाधीन सेतुओं के कार्यों में तेजी लाने को कहा गया। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया के व्यापक प्रचार-प्रसार के निर्देश भी दिए गए।


स्वास्थ्य विभाग को आयुष्मान कार्ड निर्माण के साथ-साथ परिवार नियोजन कार्यक्रम में प्रगति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। वहीं प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत अधिक से अधिक किसानों की केवाईसी प्रक्रिया समयबद्ध रूप से पूर्ण कराने पर जोर दिया गया।


इसके साथ ही जिलाधिकारी ने आईजीआरएस पर प्राप्त शिकायतों का अनिवार्य रूप से निर्धारित समय-सीमा में गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने के निर्देश दिए, ताकि आम जनता को शीघ्र न्याय और राहत मिल सके।


बैठक में मुख्य विकास अधिकारी प्रखर कुमार सिंह सहित जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।




Search
Recent News
Top Trending
Most Popular

Leave a Comment