ब्रेकिंग न्यूज़
सोमनाथ में श्रद्धा और शक्ति का सैलाब: पीएम मोदी ने डमरू बजाकर और त्रिशूल थामकर किया 'शौर्य यात्रा' का शंखनाद
ताजा खबर ताजा खबर

एसडीएम की बड़ी कार्रवाई: 7 धान खरीद केंद्रों पर औचक छापेमारी, मंडी में मचा हड़कंप

by admin@bebak24.com on | 2025-12-15 20:48:01

Share: Facebook | Twitter | WhatsApp | LinkedIn Visits: 3021


एसडीएम की बड़ी कार्रवाई: 7 धान खरीद केंद्रों पर औचक छापेमारी, मंडी में मचा हड़कंप


​सदर एसडीएम गुलाब चन्द्र ने अनियमितता पर जताई नाराजगी, एक केंद्र बंद मिलने पर कार्रवाई की संस्तुति

मिर्जापुर। जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार के स्पष्ट निर्देशों पर उप जिलाधिकारी (SDM) सदर गुलाब चन्द्र ने सोमवार को जनपद के सात धान खरीद केंद्रों पर अचानक छापा मारकर गहन निरीक्षण किया। एसडीएम की इस अप्रत्याशित कार्रवाई से धान खरीद केंद्र प्रभारियों और मंडी परिसर में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

लापरवाही बर्दाश्त नहीं: एसडीएम

​औचक निरीक्षण के दौरान एसडीएम सदर ने केंद्रों की व्यवस्थाओं, किसानों के लिए उपलब्ध सुविधाओं, तौल प्रक्रिया और अभिलेखों की विस्तार से जाँच की। उन्होंने मौके पर मौजूद केंद्र प्रभारियों को स्पष्ट शब्दों में चेतावनी देते हुए कहा कि धान खरीद में किसी भी प्रकार की लापरवाही, अनियमितता या नियमों की अनदेखी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि दोषी पाए जाने पर संबंधित केंद्र प्रभारी के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

एक केंद्र बंद, प्रभारी अनुपस्थित

​निरीक्षण के दौरान कई केंद्रों पर व्यवस्था संतोषजनक पाई गई, लेकिन कुछ केंद्रों पर गंभीर अनियमितताएँ सामने आईं:

  • केंद्र बंद मिला: तीसरे धान खरीद केंद्र के प्रभारी रामआधार (एफसीआई) का केंद्र पूरी तरह से बंद मिला। केंद्र प्रभारी की ओर से दलील दी गई कि वह बोरा (बारदाना) उपलब्ध कराने के लिए 'डाउन' पर गए थे। एसडीएम सदर ने बताया कि इस दलील की जाँच की जा रही है।
  • प्रभारी अनुपस्थित: मंडी परिसर स्थित एक अन्य केंद्र पर केंद्र प्रभारी आकाश मिश्रा अनुपस्थित पाए गए। इस केंद्र पर अब तक कुल 4212 क्विंटल धान की खरीद दर्ज की गई है।

​एसडीएम सदर गुलाब चन्द्र ने बंद केंद्र के मामले में कहा कि केंद्र बंद पाए जाने की विस्तृत रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेजी जाएगी, जिसके आधार पर आगे की कठोर कार्रवाई तय होगी।

बिचौलियों पर होगी एफआईआर

​एसडीएम सदर ने सभी केंद्र प्रभारियों को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि यदि किसी भी केंद्र पर बिचौलियों के माध्यम से धान खरीद किए जाने की शिकायत सही पाई गई, तो न केवल कड़ी विभागीय कार्रवाई होगी बल्कि संबंधित व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कराया जाएगा।

​प्रशासन की इस सख्ती ने धान खरीद व्यवस्था में पारदर्शिता सुनिश्चित करने का स्पष्ट संदेश दिया है। एसडीएम ने कहा कि किसानों को किसी भी हाल में परेशानी नहीं होनी चाहिए और उनका धान समय पर निर्धारित दर पर खरीदा जाना चाहिए।



Search
Recent News
Top Trending
Most Popular

Leave a Comment