ब्रेकिंग न्यूज़
सोमनाथ में श्रद्धा और शक्ति का सैलाब: पीएम मोदी ने डमरू बजाकर और त्रिशूल थामकर किया 'शौर्य यात्रा' का शंखनाद
ताजा खबर ताजा खबर

वन विभाग की बड़ी कार्रवाई: 10 टन खैर लकड़ी जब्त, अंतरराज्यीय रैकेट का भंडाफोड़

by admin@bebak24.com on | 2025-12-15 19:49:01

Share: Facebook | Twitter | WhatsApp | LinkedIn Visits: 3020


वन विभाग की बड़ी कार्रवाई: 10 टन खैर लकड़ी जब्त, अंतरराज्यीय रैकेट का भंडाफोड़

सोनभद्र वन विभाग की बड़ी कार्रवाई: 10 टन खैर लकड़ी जब्त, अंतरराज्यीय रैकेट का भंडाफोड़

​रानीताली के पास पकड़ा गया खैर लदा ट्रक; हरियाणा का कत्था व्यापारी समेत दो मुख्य तस्कर गिरफ्तार

सोनभद्र। उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में वन विभाग की टीम ने अवैध खैर की लकड़ी की तस्करी के एक बड़े अंतरराज्यीय रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए बड़ी सफलता हासिल की है। अनपरा क्षेत्र के पिपरी रेंज में रानीताली चौकी और मालोघाट टोल प्लाजा के बीच प्रवर्तन दल ने लगभग 10 टन खैर प्रजाति की अवैध लकड़ी से भरा एक ट्रक जब्त किया है। मौके से दो मुख्य तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है।

मुखबिर की सटीक सूचना पर घेराबंदी

​यह कार्रवाई प्रभागीय वनाधिकारी कमल कुमार और उप प्रभागीय वनाधिकारी अखिलेश पटेल के सख्त निर्देशों के तहत की गई। मुखबिर से मिली सटीक सूचना के आधार पर, रेणुकूट के प्रवर्तन दल प्रभारी राघवेंद्र कुमार के नेतृत्व में टीम को वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग पर तैनात किया गया था।

​हाथीनाला की तरफ से आ रहे एक संदिग्ध ट्रक को रोकने का प्रयास किया गया, तो चालक ने भागने की कोशिश की। हालांकि, वन विभाग की टीम ने त्वरित पीछा करते हुए उसे टोल प्लाजा के पास धर दबोचा।

कत्था व्यापारी निकला रैकेट का सरगना

​ट्रक की तलाशी लेने पर उसमें छत्तीसगढ़ सीमा से सटे जरहा क्षेत्र से लोड की गई करीब 10 टन अवैध खैर की लकड़ी लदी मिली। ट्रक चालक लकड़ी से संबंधित कोई वैध दस्तावेज़ नहीं दिखा सका।

​वन विभाग ने ट्रक के साथ चल रही रेकी/लोकेशन देने वाली कार में सवार दो प्रमुख आरोपियों को गिरफ्तार किया।

  • गिरफ्तार आरोपी:
    1. रिजवान (हरियाणा निवासी): यह व्यक्ति कत्था व्यापारी है और अंतरराज्यीय खैर लकड़ी तस्कर गिरोह का सरगना बताया जा रहा है।
    2. कलाम (जरहा निवासी): गिरोह का अन्य मुख्य सदस्य।

कोहरे और अँधेरे का फायदा उठाकर 6 आरोपी फरार

​कार्रवाई के दौरान, एक अन्य रेकी कार में सवार रैकेट के सरगना समेत करीब आधा दर्जन अन्य आरोपी घने कोहरे और अँधेरे का फायदा उठाकर जंगल में भाग निकले।

​फरार होने वालों में जरहा निवासी खैर तस्कर रोशन, रिंकू, नसीम खान और इबादुल खान शामिल हैं। वन विभाग की टीम इन फरार आरोपियों की तलाश में जंगल में सघन अभियान चला रही है।

​इस सफल ऑपरेशन में पिपरी स्टाफ के वन दरोगा रवि यादव, छोटेलाल, संजीव, वन रक्षक मदनलाल, शैलेंद्र यादव, हिमांशु मौर्य, तीरथ राज और प्रेमचंद सहित अन्य अधिकारियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। विभाग का कहना है कि खैर तस्करी में शामिल सभी दोषियों को जल्द ही सलाखों के पीछे पहुँचाया जाएगा।



Search
Recent News
Top Trending
Most Popular

Leave a Comment