ब्रेकिंग न्यूज़
सोमनाथ में श्रद्धा और शक्ति का सैलाब: पीएम मोदी ने डमरू बजाकर और त्रिशूल थामकर किया 'शौर्य यात्रा' का शंखनाद
ताजा खबर ताजा खबर

एसडीएम ने किसानों, मिल संचालकों और अधिकारियों के साथ समन्वय बैठक की: धान खरीद की अड़चनें दूर करने को प्रशासन सक्रिय

by admin@bebak24.com on | 2025-12-14 21:33:07

Share: Facebook | Twitter | WhatsApp | LinkedIn Visits: 3120


एसडीएम ने किसानों, मिल संचालकों और अधिकारियों के साथ समन्वय बैठक की: धान खरीद की अड़चनें दूर करने को प्रशासन सक्रिय

अजय सिंह

​घोरावल में सभी पक्षों के साथ मंथन; हाइब्रिड धान खरीद और बोरों की कमी मुख्य मुद्दे

घोरावल, सोनभद्र। धान खरीद की प्रक्रिया में आ रही व्यावहारिक समस्याओं के तत्काल समाधान हेतु घोरावल तहसील सभागार में प्रशासन, किसान प्रतिनिधियों, क्रय केंद्र प्रभारियों और मिल संचालकों के बीच एक महत्वपूर्ण समन्वय बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता उपजिलाधिकारी (एसडीएम) आशीष कुमार त्रिपाठी ने की, जिसमें सभी पक्षों ने खुलकर अपनी समस्याओं को रखा।

प्रमुख समस्याएँ:

  • किसानों की पीड़ा: किसानों ने अपनी प्रमुख परेशानी उठाते हुए बताया कि हाइब्रिड धान की पैदावार इस बार अधिक हुई है, लेकिन क्रय केंद्रों पर उसकी खरीद में क्रय केंद्रों द्वारा अनावश्यक दिक्कतें पैदा की जा रही हैं।
  • क्रय केंद्र प्रभारियों की समस्या: प्रभारियों ने अवगत कराया कि मिलों द्वारा धान का समय पर उठान न करना एक बड़ी बाधा है, जिससे केंद्र पर जाम की स्थिति बन रही है। इसके अतिरिक्त, बोरों की कमी भी खरीद प्रक्रिया को धीमा कर रही है।
  • मिल संचालकों की ओर से: मिल संचालकों ने बताया कि फोर्टिफाइड राइस कर्नेल (FRK) की आपूर्ति अभी तक शुरू न होने के कारण कुछ मिलों का अटैचमेंट लंबित है, जिसने खरीद प्रक्रिया को प्रभावित किया है। उन्होंने परिवहन ठेकेदारों के असहयोग की बात भी सामने रखी।

एसडीएम का आश्वासन:

एसडीएम आशीष कुमार त्रिपाठी ने सभी पक्षों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और उन्हें आश्वासन दिया कि अगले दो से तीन दिनों के भीतर संबंधित विभागों, मिल संचालकों, और परिवहन एजेंसियों से समन्वय स्थापित कर व्यावहारिक समाधान सुनिश्चित कराया जाएगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि किसानों के हितों से कोई समझौता नहीं किया जाएगा और धान खरीद व्यवस्था को सुचारु बनाना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है।

​बैठक में विधायक प्रतिनिधि, प्रमुख किसान नेता, क्षेत्रीय विपणन अधिकारी समेत मिल संचालक, क्रय केंद्र प्रभारी और बड़ी संख्या में किसान उपस्थित रहे।



Search
Recent News
Top Trending
Most Popular

Leave a Comment