ब्रेकिंग न्यूज़
सोमनाथ में श्रद्धा और शक्ति का सैलाब: पीएम मोदी ने डमरू बजाकर और त्रिशूल थामकर किया 'शौर्य यात्रा' का शंखनाद
ताजा खबर ताजा खबर

किसानों के हित में सख़्ती: उर्वरक विक्रेताओं पर छापेमारी, तय दर पर गुणवत्तायुक्त खाद उपलब्ध कराने के निर्देश

by admin@bebak24.com on | 2025-12-13 23:06:13

Share: Facebook | Twitter | WhatsApp | LinkedIn Visits: 3033


किसानों के हित में सख़्ती: उर्वरक विक्रेताओं पर छापेमारी, तय दर पर गुणवत्तायुक्त खाद उपलब्ध कराने के निर्देश



वाराणसी । किसानों को गुणवत्तायुक्त उर्वरक निर्धारित दर पर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से शनिवार को जिला कृषि अधिकारी संगम सिंह के नेतृत्व में जनपद के विभिन्न उर्वरक विक्रेताओं के यहां सघन छापेमारी की गई। कार्रवाई के दौरान उर्वरकों की गुणवत्ता और बिक्री व्यवस्था की गहन जांच की गई।


छापेमारी के दौरान सारनाथ एग्रो, जसवाल एंड कंपनी पैगंबरपुर, शंकर प्रसाद एंड कंपनी, गोपाल ट्रेडिंग कंपनी और जय माता दी सप्लायर, पैगंबरपुर से गुणवत्ता परीक्षण के लिए कुल 6 नमूने संग्रहित किए गए।


जिला कृषि अधिकारी ने सभी उर्वरक विक्रेताओं को स्पष्ट निर्देश दिए कि वे अपनी दुकानों पर रेट बोर्ड अनिवार्य रूप से प्रदर्शित करें, जिसमें उर्वरकों का निर्धारित मूल्य और सरकार द्वारा दी जाने वाली सब्सिडी का स्पष्ट उल्लेख हो। उन्होंने यह भी कहा कि किसानों को उनकी खतौनी के अनुसार पीओएस मशीन के माध्यम से अंगूठा लगवाकर निर्धारित दर पर ही उर्वरक उपलब्ध कराया जाए। निर्धारित दर से अधिक मूल्य वसूली या पीओएस प्रणाली से अवैध रूप से बिक्री करने पर उर्वरक गुण नियंत्रण अधिनियम के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी।


जिला कृषि अधिकारी ने जानकारी दी कि वर्तमान में जनपद में यूरिया और डीएपी उर्वरकों की पर्याप्त उपलब्धता है और किसी भी क्षेत्र में खाद की कोई कमी नहीं है। उन्होंने किसानों से अपील की कि गेहूं की फसल में पहली सिंचाई बुवाई के 20–21 दिन बाद अवश्य करें, क्योंकि पहली सिंचाई से टिलरिंग बेहतर होती है और उत्पादन बढ़ता है।


साथ ही जिन किसानों ने पहली सिंचाई कर ली है, उन्हें समय से यूरिया की टॉप ड्रेसिंग करने की सलाह दी गई। यदि गेहूं की फसल में खरपतवार की समस्या हो, तो उपयुक्त खरपतवार नाशी के प्रयोग की भी सिफारिश की गई।




Search
Recent News
Top Trending
Most Popular

Leave a Comment