ब्रेकिंग न्यूज़
सोमनाथ में श्रद्धा और शक्ति का सैलाब: पीएम मोदी ने डमरू बजाकर और त्रिशूल थामकर किया 'शौर्य यात्रा' का शंखनाद
ताजा खबर ताजा खबर

पत्रकारों की मांगों को लेकर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन विधायक को सौंपा गया

by admin@bebak24.com on | 2025-12-13 18:57:10

Share: Facebook | Twitter | WhatsApp | LinkedIn Visits: 3022


पत्रकारों की मांगों को लेकर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन विधायक को सौंपा गया



भूपेश चौबे ने पत्रकारों की मांगों से मुख्यमंत्री को अवगत कराने का  दिया आश्वासन 

सोनभद्र। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के निर्देश के क्रम में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन सदर तहसील इकाई अध्यक्ष विनोद मिश्र के नेतृत्व में पत्रकारों द्वारा पत्रकारों की विभिन्न समस्याओं के निराकरण को लेकर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सदर विधायक भूपेश चौबे को सौंपा गया। विधायक भूपेश चौबे ने पत्रकारों की मांगों से मुख्यमंत्री को अवगत कराने का आश्वासन दिया। ज्ञापन में बताया गया कि पत्रकार सीमित संसाधनों और कठिन परिस्थितियों में कार्य करते हुए भी समाज और शासन-प्रशासन के बीच सेतु की भूमिका निभा रहे हैं, लेकिन उन्हें आज भी मूलभूत सुविधाओं और सुरक्षा के अभाव का सामना करना पड़ रहा है।ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई कि पत्रकारों को मान्यता प्रदान करने की प्रक्रिया को सरल बनाया जाए, पत्रकार हितों की रक्षा के लिए जिला एवं मंडल स्तर पर समितियों का गठन हो, स्वास्थ्य व परिवहन सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं तथा प्रदेश स्तर की समितियों में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के प्रतिनिधियों को शामिल किया जाए। इसके साथ ही लखनऊ में एसोसिएशन के लिए कार्यालय भवन उपलब्ध कराने और ग्रामीण पत्रकारों की समस्याओं के समाधान हेतु अलग आयोग के गठन की मांग भी की गई।

इस अवसर पर जिलाध्यक्ष डॉ. परमेश्वर दयाल श्रीवास्तव ने ज्ञापन सौंपने पर तहसील अध्यक्ष को बधाई दी। उन्होंने बताया कि प्रदेश नेतृत्व के निर्देश के अनुक्रम में जनपद के सभी विधायकगण को क्रमवार रूप से ज्ञापन सौंपा जाएगा। एसोसिएशन ने उम्मीद जताई कि सरकार ग्रामीण पत्रकारों की भूमिका को देखते हुए उनकी मांगों पर सकारात्मक निर्णय लेगी।



Search
Recent News
Top Trending
Most Popular

Leave a Comment