ब्रेकिंग न्यूज़
सोमनाथ में श्रद्धा और शक्ति का सैलाब: पीएम मोदी ने डमरू बजाकर और त्रिशूल थामकर किया 'शौर्य यात्रा' का शंखनाद
शहर और राज्य राज्य

सोनभद्र में खनन निदेशक की दस्तक!

by admin@bebak24.com on | 2025-12-13 18:32:32

Share: Facebook | Twitter | WhatsApp | LinkedIn Visits: 3123


सोनभद्र में खनन निदेशक की दस्तक!


भीषण हादसे के बाद पहली बार माला श्रीवास्तव पहुंची सोनभद्र; खनन क्षेत्र में पसरा सन्नाटा

सोनभद्र। जिले में बीते 15 नवंबर को हुए भीषण खनन हादसे, जिसमें सात लोगों की मौत हो गई थी, के बाद पहली बार खनन निदेशक माला श्रीवास्तव आज सोनभद्र पहुंचीं। उनके आगमन को लेकर जिले के संपूर्ण खनन क्षेत्र में गहरा सन्नाटा पसरा हुआ है।

​सूत्रों के अनुसार, खनन निदेशक सीधे सर्किट हाउस पहुंचीं। उनके सोनभद्र आने का मुख्य उद्देश्य दुर्घटनाग्रस्त स्थल का निरीक्षण करना और जिले में चल रहे अवैध/अनियमित खनन गतिविधियों की समीक्षा करना हो सकता है।

हादसे के बाद खान सुरक्षा निदेशालय ने लगाई थी रोक

​बीते 15 नवंबर को एक पत्थर खदान में हुए दुखद हादसे में 7 मजदूरों की मौत हो गई थी, जिसके बाद खान सुरक्षा निदेशालय ने सख्त कदम उठाते हुए पत्थर खनन पर रोक लगा दी थी। निदेशक माला श्रीवास्तव के इस दौरे को इस रोक और खनन गतिविधियों के भविष्य से जोड़कर देखा जा रहा है। उनके निरीक्षण के बाद ही यह तय होगा कि बंद पड़े खनन कार्य कब और किन शर्तों पर फिर से शुरू किए जाएंगे।

​सर्किट हाउस में खनन निदेशक के पहुंचते ही, जिलाधिकारी (DM), अपर जिलाधिकारी (ADM) समेत कई अन्य वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी उनसे मुलाकात करने पहुंचे। यह बैठक जिले में खनन सुरक्षा मानकों और निदेशालय के निर्देशों को लागू करने की रणनीति पर केंद्रित हो सकती है।

​जिले के खनन कारोबारी और मजदूर वर्ग, दोनों ही निदेशक के इस दौरे पर टकटकी लगाए हुए हैं, क्योंकि उनके फैसले से यहां की अर्थव्यवस्था और हजारों लोगों की रोजी-रोटी सीधे तौर पर प्रभावित होगी।



Search
Recent News
Top Trending
Most Popular

Leave a Comment