ब्रेकिंग न्यूज़
सोमनाथ में श्रद्धा और शक्ति का सैलाब: पीएम मोदी ने डमरू बजाकर और त्रिशूल थामकर किया 'शौर्य यात्रा' का शंखनाद
अपराध अपराध

पुलिस ने हत्या के मामले में पिता-पुत्र सहित पाँच को किया गिरफ्तार

by admin@bebak24.com on | 2025-12-11 21:39:43

Share: Facebook | Twitter | WhatsApp | LinkedIn Visits: 3021


पुलिस ने हत्या के मामले में पिता-पुत्र सहित पाँच को किया गिरफ्तार


गाजीपुर। करंडा पुलिस ने बीते दिनों हुए लल्लन यादव हत्याकांड का सनसनीखेज खुलासा कर दिया है। पुलिस ने जमीन विवाद के चलते हुई इस हत्या के मामले में पिता-पुत्र सहित कुल पाँच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से हत्या में प्रयुक्त एक बोलेरो वाहन, फावड़ा, लोहे की रॉड, मृतक का टूटा हुआ मोबाइल, चश्मा, डायरी और जले हुए कपड़ों के साथ कुछ नकदी भी बरामद हुई है।

​पुलिस कार्यालय में घटना का खुलासा करते हुए एसपी सिटी राकेश मिश्रा ने पत्रकारों को बताया कि लल्लन यादव दो दिसंबर से लापता थे, और उनका शव चार दिसंबर को नंदगंज थाना क्षेत्र की तुरना पुलिया के नीचे मिला था। गुमशुदगी दर्ज होने के बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज, सर्विलांस और घटनास्थल की जांच शुरू की।

​जांच में पुलिस को पता चला कि लल्लन यादव की हत्या की साजिश जमीनी विवाद को लेकर उनके भाई, बड़सरा गांव निवासी हीरा यादव, और उसके पुत्र अखिलेश उर्फ दीपक ने रची थी।

​पुलिस की पूछताछ में मुख्य साजिशकर्ता हीरा यादव ने बताया कि उसने अपने पुराने परिचित धर्मेंद्र कुमार, छोटू कश्यप और राजेश कुमार को पैसे देकर हत्या के लिए तैयार किया था। योजना के तहत छोटू कश्यप ने लल्लन को गांव से बाहर बुलाया, जिसके बाद धर्मेंद्र और राजेश लल्लन को बोलेरो में बैठाकर 15 किलोमीटर दूर तुरना गांव ले गए। वहीं उनकी हत्या कर दी गई।

​हत्या के बाद शव का पता न चले, इसके लिए उसे पुलिया के नीचे सीमेंट पाइप में छिपाकर मिट्टी से ढक दिया गया था। करंडा पुलिस टीम ने इस हत्याकांड के मुख्य साजिशकर्ता हीरा यादव, उसके पुत्र अखिलेश उर्फ दीपक, और सहयोगी आरोपी राजेश कुमार, धर्मेंद्र कुमार व छोटू कश्यप को गिरफ्तार कर लिया है।



Search
Recent News
Top Trending
Most Popular

Leave a Comment