ब्रेकिंग न्यूज़
सोमनाथ में श्रद्धा और शक्ति का सैलाब: पीएम मोदी ने डमरू बजाकर और त्रिशूल थामकर किया 'शौर्य यात्रा' का शंखनाद
अपराध अपराध

इनामी महिला तस्कर गिरफ्तार, मणिपुर से ब्राउन शुगर सप्लाई का नेटवर्क ध्वस्त

by admin@bebak24.com on | 2025-12-11 11:54:20

Share: Facebook | Twitter | WhatsApp | LinkedIn Visits: 3070


इनामी महिला तस्कर  गिरफ्तार, मणिपुर से ब्राउन शुगर सप्लाई का नेटवर्क ध्वस्त


​6 साल से सक्रिय थी  सरगना; लखनऊ के ठाकुरगंज से दबोचा गया
​लखनऊ:  उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (STF) को अवैध मादक पदार्थ तस्करी के बड़े नेटवर्क पर कार्रवाई करते हुए बड़ी सफलता मिली है। एसटीएफ ने ₹50,000 की इनामी और गिरोह की सरगना नसरिन बानों उर्फ 'बादाम' को लखनऊ से गिरफ्तार किया है।
​नसरिन बानों के खिलाफ बहराइच जिले के कोतवाली में एनडीपीएस अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज था, जिसके चलते उस पर यह बड़ा इनाम घोषित किया गया था।
​ठकुरगंज इलाके से हुई गिरफ्तारी
​एसटीएफ लखनऊ की टीम, अपर पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह के पर्यवेक्षण में, लंबे समय से फरार और सक्रिय अपराधियों के खिलाफ सूचनाएं जुटा रही थी। इसी क्रम में टीम को सूचना मिली कि एनडीपीएस एक्ट में वांछित और इनामी अपराधी नसरिन बानों ठाकुरगंज थाना क्षेत्र में मौजूद है।
​उप-निरीक्षक अमित कुमार तिवारी के नेतृत्व में टीम ने तत्काल कार्रवाई की। स्थानीय महिला पुलिस की मदद से टीम ने फरीदीपुर गांव स्थित एक ठिकाने से आरोपी नसरिन बानों को दबोच लिया। नसरिन, लखनऊ के मड़ियांव थाना क्षेत्र के मोहल्ला खदरा बड़ी पकरिया की रहने वाली है।
​मणिपुर से कच्चे माल की सप्लाई
​गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में नसरिन ने अपने पूरे नेटवर्क का खुलासा किया। उसने बताया कि वह पिछले 6 साल से ब्राउन शुगर की तस्करी में सक्रिय थी।
​वह मणिपुर से कच्चा माल (क्रूड) मंगाकर ब्राउन शुगर तैयार करवाती थी।
​तैयार माल को लखनऊ, बहराइच और आसपास के जिलों में अपने नेटवर्क के माध्यम से सप्लाई करती थी।
​नसरिन का नाम तब सामने आया जब उसके गिरोह के एक सदस्य को एसटीएफ ने 17 अक्टूबर, 2025 को 3.440 किलोग्राम ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया था। इसी मामले (मु.अ.सं. 433/2025, धारा 8/20/22 एनडीपीएस एक्ट) में नसरिन की तलाश थी और उस पर ₹50,000 का इनाम घोषित किया गया था।
​गिरफ्तार आरोपी को अग्रिम विधिक कार्रवाई के लिए बहराइच पुलिस को सौंप दिया गया है। एसटीएफ की इस कार्रवाई से नशीले पदार्थों की अवैध सप्लाई करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह को करारा झटका लगा है।



Search
Recent News
Top Trending
Most Popular

Leave a Comment