ब्रेकिंग न्यूज़
सोमनाथ में श्रद्धा और शक्ति का सैलाब: पीएम मोदी ने डमरू बजाकर और त्रिशूल थामकर किया 'शौर्य यात्रा' का शंखनाद
ताजा खबर ताजा खबर

रेणुकूट के पास केबिन के अंदर मिली लाश, मौत के कारणों की जाँच में जुटी पुलिस

by admin@bebak24.com on | 2025-12-10 22:41:07

Share: Facebook | Twitter | WhatsApp | LinkedIn Visits: 3132


रेणुकूट के पास केबिन के अंदर मिली लाश, मौत के कारणों की जाँच में जुटी पुलिस


​सोनभद्र (रेणुकूट): पिपरी थाना क्षेत्र अंतर्गत वाराणसी-शक्तिनगर मुख्य मार्ग पर मंगलवार देर रात एक ट्रक चालक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में ट्रक के केबिन के अंदर मिला। घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। मृतक की पहचान राम अवध यादव (निवासी जनपद बलिया) के रूप में हुई है।
​मिली जानकारी के अनुसार, मृतक चालक मंगलवार रात को माल लोड करके एक अन्य ट्रक के साथ गंतव्य के लिए चला था। रात में अचानक उसका ट्रक रुक गया और वह साथी चालक के पास नहीं पहुँचा। साथ चल रहा दूसरा चालक पूरी रात रेणुकूट स्थित राधाकृष्ण मंदिर के पास उसका इंतज़ार करता रहा।

​केबिन में मिला चालक का शव  ट्रक स्टार्ट

​बुधवार सुबह करीब 7:30 बजे जब साथी चालक राम अवध यादव को खोजने के लिए जंगल की ओर गया, तो उसने पाया कि ट्रक स्टार्ट स्थिति में खड़ा है और उसकी लाइटें जल रही हैं। राम अवध यादव केबिन के अंदर मृत अवस्था में पड़े थे।
​आनन-फानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहाँ चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
​घटना की सूचना मिलते ही पिपरी पुलिस तत्काल मौके पर पहुँची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
​पुलिस सभी पहलुओं से कर रही है जाँच
​पिपरी पुलिस ने बताया कि चालक की मौत के कारणों की जाँच सभी पहलुओं से की जा रही है। पुलिस का कहना है कि यह अभी स्पष्ट नहीं है कि चालक की मौत तबीयत बिगड़ने से हुई है या इसके पीछे कोई अन्य संदिग्ध कारण है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा हो पाएगा।



Search
Recent News
Top Trending
Most Popular

Leave a Comment