ब्रेकिंग न्यूज़
सोमनाथ में श्रद्धा और शक्ति का सैलाब: पीएम मोदी ने डमरू बजाकर और त्रिशूल थामकर किया 'शौर्य यात्रा' का शंखनाद
ताजा खबर ताजा खबर

विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण: राजनीतिक दलों को सौंपी गई ASD वोटर्स की सूची

by admin@bebak24.com on | 2025-12-10 21:54:59

Share: Facebook | Twitter | WhatsApp | LinkedIn Visits: 3073


विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण: राजनीतिक दलों को सौंपी गई ASD वोटर्स की सूची


डीएम ने दिया निर्देश- 11-12 दिसंबर को बीएलओ उपलब्ध कराएं बूथ लेवल एजेंट (बीएलए) को सूची

मऊ: भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार संचालित विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (Special Intensive Revision-SIR) कार्यक्रम को पारदर्शिता के साथ पूरा करने के लिए बुधवार को जिला प्रशासन ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाया। जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रवीण मिश्र की अध्यक्षता में डीसीएसके पीजी कॉलेज में मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के अध्यक्षों/प्रतिनिधियों के साथ बैठक की गई, जिसमें एएसडी (Absent, Shifted, Death) वोटर्स की सूची सांकेतिक रूप से उपलब्ध कराई गई।

बूथ लेवल तक पहुंचाई जाएगी सूची

​जिलाधिकारी श्री मिश्र ने बैठक में उपस्थित प्रतिनिधियों को बताया कि चुनाव प्रक्रिया में शुचिता और शुद्धता बनाए रखना सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसी के मद्देनजर, एएसडी वोटर्स (अनुपस्थित, स्थानान्तरित और मृतक मतदाता) की सूची राजनीतिक दलों को दी जा रही है।

डीएम ने स्पष्ट किया, "जनपद के सभी विधानसभा क्षेत्रों के समस्त बूथ लेवल अधिकारियों (बीएलओ) द्वारा यह सूची 11 एवं 12 दिसंबर को राजनीतिक दलों द्वारा नियुक्त बूथ लेवल एजेंट (बीएलए) को अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराई जाएगी।"


​उन्होंने कहा कि इस कदम का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि उपलब्ध कराई गई सूची में यदि कोई त्रुटि पाई जाती है, तो उसे समय रहते संशोधित किया जा सके।

बैठक में मौजूद रहे प्रमुख पदाधिकारी

​यह बैठक विशेष रूप से विधानसभा क्षेत्र मऊ 356 के भाग संख्या 73 से 84 के बूथों पर केंद्रित रही। अपर जिलाधिकारी श्री सत्यप्रिय सिंह ने भी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को पुनरीक्षण कार्यक्रम की अद्यतन प्रगति से अवगत कराया।

​बैठक में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के जिला अध्यक्ष श्री रामाश्रय मौर्य एवं क्षेत्रीय महामंत्री श्री सुनील गुप्ता, समाजवादी पार्टी (सपा) के जिला अध्यक्ष श्री दूधनाथ यादव, कांग्रेस से रामकरण यादव, तथा आम आदमी पार्टी (आप) से अवधेश मौर्य सहित विभिन्न दलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

​बैठक का संचालन श्री अवधेश चौहान (उप जिलाधिकारी सदर) एवं श्री शैलेंद्र सिंह (तहसीलदार) द्वारा किया गया। इस दौरान सभी बूथों के बीएलओ और उनके सहायक नोडल लेखपाल भी मौजूद थे, जिन्हें डीएम के निर्देशों का तत्काल अनुपालन सुनिश्चित करने को कहा गया है।



Search
Recent News
Top Trending
Most Popular

Leave a Comment