ब्रेकिंग न्यूज़
सोमनाथ में श्रद्धा और शक्ति का सैलाब: पीएम मोदी ने डमरू बजाकर और त्रिशूल थामकर किया 'शौर्य यात्रा' का शंखनाद
ताजा खबर ताजा खबर

13 को राष्ट्रीय लोक अदालत, 11 व 12 दिसंबर को विशेष अदालत , जागरूकता के लिए स्वयंसेवकों ने निकाली रैली

by admin@bebak24.com on | 2025-12-10 21:43:33

Share: Facebook | Twitter | WhatsApp | LinkedIn Visits: 3082


13 को राष्ट्रीय लोक अदालत, 11 व 12 दिसंबर को विशेष अदालत  , जागरूकता के लिए स्वयंसेवकों ने निकाली रैली


मऊ। न्यायिक प्रक्रिया को सरल बनाते हुए लंबित वादों के त्वरित निस्तारण के उद्देश्य से राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण (NALSA), नई दिल्ली के निर्देशानुसार 13 दिसंबर 2025 को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। इसके सफल आयोजन और आमजन को लाभान्वित करने के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (DLSA) द्वारा व्यापक तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।

एडीआर भवन से रवाना हुई रैली

इसी क्रम में बुधवार को प्राधिकरण की ओर से पराविधिक स्वयं सेवकों ने एक विशाल प्रचार रैली निकाली। अपर जिला न्यायाधीश एवं सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, मऊ, श्री बाकर शमीम रिजवी ने ए०डी०आर० भवन, दीवानी न्यायालय परिसर से हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। इस रैली का मुख्य उद्देश्य लोक अदालत के महत्व, उसके उद्देश्यों और इससे मिलने वाले लाभों को आम जनता तक प्रभावी ढंग से पहुंचाना था।

लघु आपराधिक वादों के लिए विशेष सत्र

इस अवसर पर, अपर जनपद न्यायाधीश / सचिव, श्री बाकर शमीम रिजवी ने आम जनता से विशेष अपील की। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत से ठीक पहले, लघु प्रकृति आपराधिक (Minor criminal cases) के वादों को शीघ्र निपटाने के लिए 11 दिसंबर 2025 और 12 दिसंबर 2025 को विशेष लोक अदालत का आयोजन किया गया है।

श्री रिजवी ने जनता से अपील की कि वे अपने सभी लम्बित वादों का निस्तारण 13 दिसंबर 2025 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में कराएं और इस अवसर का भरपूर लाभ उठाएं।







Search
Recent News
Top Trending
Most Popular

Leave a Comment