ब्रेकिंग न्यूज़
सोमनाथ में श्रद्धा और शक्ति का सैलाब: पीएम मोदी ने डमरू बजाकर और त्रिशूल थामकर किया 'शौर्य यात्रा' का शंखनाद
ताजा खबर ताजा खबर

एनटीपीसी रिहंद परियोजना में सनसनी: संविदा सफाईकर्मी का शव फंदे से लटका मिला, आत्महत्या की आशंका

by admin@bebak24.com on | 2025-12-10 21:03:56

Share: Facebook | Twitter | WhatsApp | LinkedIn Visits: 3115


एनटीपीसी रिहंद परियोजना में सनसनी: संविदा सफाईकर्मी का शव फंदे से लटका मिला, आत्महत्या की आशंका


बीजपुर/सोनभद्र। एनटीपीसी रिहंद परियोजना परिसर स्थित टीएसी (TAC) कार्यालय में बुधवार सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया, जब वहां सफाई कार्य में लगे एक संविदा कर्मचारी का शव फंदे से लटका मिला। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरा और पोस्टमार्टम के लिए दुद्धी भेज दिया है। प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है।

​मृतक की पहचान 56 वर्षीय भाई लाल पुत्र स्व. बिसेसर, निवासी गांधीधाम टोला, बीजपुर के रूप में हुई है। वह प्रतिदिन की तरह सुबह काम पर पहुंचा था। थोड़ी देर बाद ही कार्यालय के दरवाजे के एंगल में रस्सी के सहारे उसका शव फांसी पर झूलता देखा गया।

​परिजनों को मिला ₹50,000 की सहयोग राशि और बीमा क्लेम का आश्वासन

​प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है, लेकिन मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही हो पाएगा।

​घटना की जानकारी मिलते ही मृतक का पुत्र पिंटू कुमार मौके पर पहुंचा और आनन-फानन में शव को नीचे उतारकर इलाज कराने की कोशिश की, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।

​घटनास्थल पर पुलिस की मौजूदगी में परिजनों और प्रबंधन के बीच एक लंबी वार्ता हुई। लंबी बातचीत के बाद प्रबंधन की ओर से अंतिम संस्कार हेतु तत्काल ₹50,000 की सहयोग राशि और भविष्य में इंश्योरेंस क्लेम उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया गया, जिसके बाद परिजनों ने सहमति जताई और शव को पोस्टमार्टम के लिए दुद्धी ले जाया गया।

​अचानक हुई इस दुखद घटना से गांव और परिवार में शोक का माहौल है। मृतक की मौत के कारणों को लेकर अभी भी कई सवाल बने हुए हैं, जिन्हें लेकर पुलिस आगे की जांच कर रही है।



Search
Recent News
Top Trending
Most Popular

Leave a Comment