ब्रेकिंग न्यूज़
सोमनाथ में श्रद्धा और शक्ति का सैलाब: पीएम मोदी ने डमरू बजाकर और त्रिशूल थामकर किया 'शौर्य यात्रा' का शंखनाद
अपराध अपराध

कफ सिरप तस्करी: 5 आरोपी 14 दिन की पुलिस रिमांड पर

by admin@bebak24.com on | 2025-12-08 18:35:59

Share: Facebook | Twitter | WhatsApp | LinkedIn Visits: 3021


 कफ सिरप तस्करी: 5 आरोपी 14 दिन की पुलिस रिमांड पर


कफ सिरप तस्करी: 5 आरोपी 14 दिन की पुलिस रिमांड पर

गाजियाबाद से पकड़े गए तस्कर सोनभद्र कोर्ट में पेश; पुलिस करेगी गहन पूछताछ

सोनभद्र: अवैध कफ सिरप तस्करी (NDPS Act) के सनसनीखेज मामले में सोनभद्र पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने गाजियाबाद में संयुक्त कार्रवाई के दौरान पकड़े गए पांच आरोपियों को सोमवार को सोनभद्र स्थित विशेष न्यायाधीश एनडीपीएस एक्ट के समक्ष पेश किया। न्यायालय ने सभी अभियुक्तों को 14 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है।

राबर्ट्सगंज कोतवाली में दर्ज मुकदमे के आधार पर पुलिस अब रिमांड के दौरान इन आरोपियों से गहन पूछताछ करेगी। पुलिस को उम्मीद है कि इस पूछताछ में अवैध सिरप के पूरे नेटवर्क और इसके मुख्य सरगनाओं का खुलासा हो सकेगा।

गाजियाबाद से ट्रांजिट रिमांड पर लाए गए आरोपी

सोनभद्र पुलिस ने पांचों आरोपियों को पहले कमिश्नरेट गाजियाबाद कोर्ट में पेश कर ट्रांजिट रिमांड प्राप्त की थी, जिसके बाद उन्हें सोनभद्र लाया गया।

न्यायालय, विशेष न्यायाधीश एन.डी.पी.एस. एक्ट सोनभद्र ने जिन अभियुक्तों की 14 दिन की रिमांड स्वीकृत की है, उनके नाम इस प्रकार हैं:

 * सुशील यादव (पुत्र मुन्नी लाल यादव) - जरवा जतारा, टीकमगढ़, मध्य प्रदेश।

 * सौरभ त्यागी (पुत्र मुकेश कुमार त्यागी) - मकनपुर शनि चौक के पास, इन्द्रापुरम, गाजियाबाद।

 * सन्तोष भड़ाना (पुत्र जयकार सिंह) - गढ़ी माजरा, मधुबन बापू धाम नगर, गाजियाबाद।

 * शादाब (पुत्र रियाजुद्दीन) - कैला भट्टा चौक, गाजियाबाद कोतवाली नगर।

 * शिवकान्त उर्फ शिव (पुत्र सियाराम) - आम्रपाली स्कूल के पास, कनवानी इन्द्रापुरम, गाजियाबाद।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, यह गिरोह बड़े पैमाने पर नशे के लिए इस्तेमाल होने वाले कफ सिरप की तस्करी करता था। रिमांड अवधि में पुलिस यह पता लगाने की कोशिश करेगी कि यह खेप कहां से आती थी और सोनभद्र समेत पूर्वांचल के किन जिलों में सप्लाई की जाती थी।





Search
Recent News
Top Trending
Most Popular

Leave a Comment