ब्रेकिंग न्यूज़
सोमनाथ में श्रद्धा और शक्ति का सैलाब: पीएम मोदी ने डमरू बजाकर और त्रिशूल थामकर किया 'शौर्य यात्रा' का शंखनाद
खेल खेल

वाराणसी मंडल ने जीता प्रदेश स्तरीय जूनियर बालिका कबड्डी खिताब!

by admin@bebak24.com on | 2025-12-08 16:52:32

Share: Facebook | Twitter | WhatsApp | LinkedIn Visits: 3126


वाराणसी मंडल ने जीता प्रदेश स्तरीय जूनियर बालिका कबड्डी खिताब!


​गाजीपुर में हुआ तीन दिवसीय प्रतियोगिता का शानदार समापन; जिला पंचायत अध्यक्ष ने बढ़ाया खिलाड़ियों का मनोबल

गाजीपुर: खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश और यूपी कबड्डी संघ के समन्वय से आयोजित प्रदेश स्तरीय जूनियर बालिका कबड्डी प्रतियोगिता का नेहरू स्पोर्ट्स स्टेडियम, गोराबाजार में सोमवार को बड़े हर्षोल्लास के साथ समापन हो गया। तीन दिनों तक चली इस रोमांचक प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में वाराणसी मंडल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए आगरा छात्रावास को 43-24 अंकों के बड़े अंतर से हराकर खिताब अपने नाम किया।

मुख्य अतिथि ने किया नारी शक्ति का सम्मान

​प्रतियोगिता का समापन और पुरस्कार वितरण समारोह गाजीपुर की माननीया जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सपना सिंह के कर कमलों द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि ने इस दौरान महिला खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए नारी सशक्तिकरण के लिए प्रेरित किया और उनका मनोबल बढ़ाया।

​क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी वाराणसी, श्रीमती विमला सिंह ने बुके और मेमेन्टो देकर मुख्य अतिथि का स्वागत किया, जबकि क्रीड़ा अधिकारी गाजीपुर ने विशिष्ट अतिथि श्री राजेश कुमार सिंह, महासचिव यूपी कबड्डी संघ का स्वागत किया।

सेमीफाइनल और क्वार्टर फाइनल का रोमांच

​प्रतियोगिता में कई रोमांचक मुकाबले देखने को मिले:

  • पहला क्वार्टर फाइनल: वाराणसी मंडल ने मेरठ मंडल को 41-22 से हराया।
  • दूसरा क्वार्टर फाइनल: आजमगढ़ मंडल ने लखनऊ मंडल को 39-08 से पराजित किया।
  • तीसरा क्वार्टर फाइनल: आगरा छात्रावास ने सहारनपुर मंडल को 36-34 के करीबी अंतर से मात दी।
  • चौथा क्वार्टर फाइनल: मिर्जापुर मंडल ने अयोध्या मंडल को 32-25 से हराया।
  • पहला सेमीफाइनल: वाराणसी मंडल ने आजमगढ़ मंडल को 38-11 से हराकर फाइनल में जगह बनाई।
  • दूसरा सेमीफाइनल: आगरा छात्रावास ने मिर्जापुर मंडल को 33-12 से शिकस्त दी।

​इस अवसर पर जिला युवा कल्याण अधिकारी गाजीपुर श्री दिलीप कुमार, संयुक्त सचिव यूपी कबड्डी संघ श्री अकरम अहमद, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्री नरेन्द्रनाथ सिंह, कबड्डी संघ के पूर्व अध्यक्ष श्री हनुमान सिंह सहित स्टेडियम के सभी प्रशिक्षक उपस्थित रहे।



Search
Recent News
Top Trending
Most Popular

Leave a Comment