ब्रेकिंग न्यूज़
सोमनाथ में श्रद्धा और शक्ति का सैलाब: पीएम मोदी ने डमरू बजाकर और त्रिशूल थामकर किया 'शौर्य यात्रा' का शंखनाद
आस्था आस्था

काशी विश्वनाथ मंदिर में 'सुगम दर्शन' के नाम पर धोखाधड़ी, 7 फर्जी एजेंट गिरफ्तार!

by admin@bebak24.com on | 2025-12-08 16:14:52

Share: Facebook | Twitter | WhatsApp | LinkedIn Visits: 3151


काशी विश्वनाथ मंदिर में 'सुगम दर्शन' के नाम पर धोखाधड़ी, 7 फर्जी एजेंट गिरफ्तार!


दशश्वमेध पुलिस की बड़ी कार्रवाई, यात्रियों से अवैध वसूली और दुर्व्यवहार की शिकायतें थीं

वाराणसी: काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन के नाम पर श्रद्धालुओं को ठगने वाले रैकेट का भंडाफोड़ हो गया है। पुलिस कमिश्नरेट वाराणसी के विशेष अभियान के तहत, दशश्वमेध थाना पुलिस ने 'सुगम दर्शन' कराने का झांसा देकर यात्रियों से जबरन वसूली और दुर्व्यवहार करने के आरोप में सात फर्जी एजेंटों को गिरफ्तार किया है।

यह कार्रवाई सोमवार को बांसफाटक क्षेत्र से की गई। पुलिस के मुताबिक, ये आरोपी तीर्थयात्रियों को गुमराह कर अवैध रूप से पैसे ऐंठ रहे थे।

कमिश्नर के निर्देश पर कार्रवाई

पुलिस कमिश्नर वाराणसी के निर्देशानुसार, अपराधों की रोकथाम और धोखाधड़ी पर सख्त कार्रवाई के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में, पुलिस को लगातार शिकायतें मिल रही थीं कि कुछ लोग खुद को मंदिर के एजेंट बताकर यात्रियों को ठग रहे हैं।

इन आरोपियों की हुई गिरफ्तारी

सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर की सूचना के आधार पर दशश्वमेध पुलिस ने कार्रवाई की और सात आरोपियों को धर दबोचा। पुलिस ने इनके खिलाफ BNSS की धारा 170/126/135 के तहत मुकदमा दर्ज किया है।

गिरफ्तार आरोपियों के नाम:

 * गणेश जायसवाल

 * अमन कुमार

 * कैलाशनाथ पांडेय

 * रितेश पांडेय

 * वहीद अहमद

 * रामबली बिंद

 * रवि पांडेय

पुलिस के अनुसार, ये सभी आरोपी मंदिर परिसर के आसपास श्रद्धालुओं को 'सुगम दर्शन' का लालच देते थे और विरोध करने पर उनके साथ गाली-गलौज और दुर्व्यवहार करते थे।

पुलिस का सख्त संदेश

इस कार्रवाई को दशश्वमेध थाने की टीम ने सफलतापूर्वक अंजाम दिया, जिसमें इंस्पेक्टर, कई उप-निरीक्षक और जवान शामिल थे। पुलिस ने स्पष्ट कर दिया है कि किसी भी तरह की अवैध कमाई, दलाली और श्रद्धालुओं को परेशान करने वालों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।



Search
Recent News
Top Trending
Most Popular

Leave a Comment