ब्रेकिंग न्यूज़
सोमनाथ में श्रद्धा और शक्ति का सैलाब: पीएम मोदी ने डमरू बजाकर और त्रिशूल थामकर किया 'शौर्य यात्रा' का शंखनाद
ताजा खबर ताजा खबर

₹425 करोड़ का कफ सिरप सिंडिकेट: CA से लेकर मेडिकल फर्मों तक SIT का 'ऑपरेशन क्लीन'

by admin@bebak24.com on | 2025-12-08 09:51:15

Share: Facebook | Twitter | WhatsApp | LinkedIn Visits: 3124


₹425 करोड़ का कफ सिरप सिंडिकेट: CA से लेकर मेडिकल फर्मों तक SIT का 'ऑपरेशन क्लीन'

अजय सिंह

सोनभद्र में 425 करोड़ के महाघोटाले का पर्दाफाश, 30 खाते फ्रीज; कई बड़े नाम रडार पर

सोनभद्र। नशीली कफ सिरप की अवैध तस्करी से जुड़े सनसनीखेज मामले में विशेष जाँच दल (SIT) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए ₹425 करोड़ के एक विशाल वित्तीय घोटाले का खुलासा किया है। रॉबर्ट्सगंज थाना क्षेत्र से शुरू हुई जाँच अब सोनभद्र से भदोही तक फैले एक संगठित सिंडिकेट की जड़ों तक पहुँच गई है।

​SIT सूत्रों के अनुसार, जाँच में मुख्य स्टॉकिस्ट 'स्टाइल ट्रेडर्स' निशाने पर है। पता चला है कि इस फर्म के जरिए पिछले दो वर्षों में अकेले 425 करोड़ रुपये का संदिग्ध वित्तीय लेनदेन किया गया।

चार्टर्ड अकाउंटेंट पर FIR की तलवार

​मामले की गंभीरता को देखते हुए SIT ने 'स्टाइल ट्रेडर्स' के चार्टर्ड अकाउंटेंट विष्णु अग्रवाल को कड़ा नोटिस जारी किया है। उन्हें 10 दिसंबर तक GST रिकॉर्ड, लेज़र और सभी बैंक लेनदेन समेत संपूर्ण वित्तीय दस्तावेज़ जमा करने का निर्देश दिया गया है। दस्तावेजों की जाँच के बाद आगे की कार्रवाई तय होगी।

मेडिकल फर्मों पर कसता शिकंजा

​अवैध आपूर्ति श्रृंखला में शामिल कई मेडिकल फर्मों को भी नोटिस भेजे गए हैं। इनमें सोनभद्र की माँ कृपा मेडिकल स्टोर और शिविक्षा फर्म के अलावा भदोही की दिलीप मेडिकल एजेंसी, आयुष एंटरप्राइजेज और राजेंद्र एंड संस ड्रग एजेंसी शामिल हैं।

  • शिविक्षा फर्म की प्रोप्राइटर अंकिता गुप्ता को जाँच के लिए पेश होने का कड़ा निर्देश दिया गया है।
  • ​सिंडिकेट के ठिकानों के भवन स्वामियों को भी नोटिस जारी कर संपत्ति से जुड़े विवरण माँगे गए हैं।

बैंक खातों में बड़ी सेंध

​इस रैकेट के वित्तीय नेटवर्क को ध्वस्त करने के लिए SIT ने ताबड़तोड़ कार्रवाई की है। अब तक लगभग 30 बैंक खाते फ्रीज़ किए जा चुके हैं, जिनमें ₹60 लाख से अधिक की राशि जब्त की गई है।

​SIT का कहना है कि यह एक संगठित गिरोह है जिसकी गहराई से जाँच की जा रही है। इस अवैध कारोबार से जुड़े अन्य व्यक्तियों और बड़ी मछलियों की पहचान की जा रही है। जाँच एजेंसियाँ इस बड़े सिंडिकेट की एक-एक कड़ी को जोड़ने में जुटी हैं।



Search
Recent News
Top Trending
Most Popular

Leave a Comment