by admin@bebak24.com on | 2025-12-07 17:57:05
Share: Facebook | Twitter | WhatsApp | LinkedIn Visits: 3080
मुर्शिदाबाद/कोलकाता । पश्चिम बंगाल की राजनीति में एक बार फिर धार्मिक ध्रुवीकरण का मुद्दा जोर पकड़ रहा है। तृणमूल कांग्रेस (TMC) से निलंबित विधायक हुमायूं कबीर ने मुर्शिदाबाद के बेलडांगा में 'बाबरी मस्जिद' की तर्ज पर बनने वाली एक नई मस्जिद की आधारशिला रखकर बड़ा राजनीतिक तूफान खड़ा कर दिया है। सबसे विवादास्पद कदम यह है कि कबीर ने शिलान्यास के लिए 6 दिसंबर का दिन चुना—ठीक उसी दिन, जिस दिन 1992 में अयोध्या का विवादित ढांचा गिराया गया था।
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस भड़काऊ कदम को गंभीरता से लेते हुए 4 दिसंबर को ही कबीर को पार्टी से निलंबित कर दिया। हालांकि, कबीर अब नई राह पर निकल पड़े हैं। उन्होंने नई पार्टी बनाने की घोषणा की है और आगामी चुनावों के लिए असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम (AIMIM) के साथ गठबंधन करके चुनावी मैदान में उतरने की तैयारी कर रहे हैं।
आधारशिला में उमड़ी लाखों की भीड़, सुरक्षा कड़ी
बेलडांगा में आयोजित शिलान्यास कार्यक्रम में लाखों की भीड़ जुटी। बताया गया कि बंगाल के विभिन्न जिलों से दो लाख से अधिक लोग अपने साथ मस्जिद निर्माण के लिए ईंटें लेकर पहुंचे थे। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच कबीर ने मंच पर सऊदी अरब से आए मौलवियों के साथ मस्जिद की नींव रखी। इस दौरान 'नारा-ए-तकबीर, अल्लाहु अकबर' के नारे गूंजते रहे।
इस संवेदनशील घटना के मद्देनजर प्रशासन ने बेलडांगा और आसपास के क्षेत्रों को हाई अलर्ट पर रखा था। शांति भंग न हो, इसके लिए सेंट्रल आर्म्ड फोर्स, रैपिड एक्शन फोर्स (RAF) और बीएसएफ समेत 3,000 से अधिक जवानों को तैनात किया गया था। कबीर ने 25 नवंबर को ही घोषणा कर दी थी कि वह 6 दिसंबर को आधारशिला रखेंगे, जिसके बाद से ही तनाव महसूस किया जा रहा था।
दलबदल के माहिर खिलाड़ी: भाजपा से भी लड़ चुके हैं चुनाव
भरतपुर सीट से वर्तमान विधायक हुमायूं कबीर (2021 से) का राजनीतिक सफर अत्यंत अस्थिर रहा है, जो उनकी अवसरवादी राजनीति को दर्शाता है।
पिछला विवादित बयान: 'हिंदुओं को भागीरथी नदी में फेंक देंगे'
कबीर का विवादों से गहरा नाता रहा है। पिछले लोकसभा चुनाव के दौरान उन्होंने एक रैली में अत्यंत भड़काऊ बयान दिया था।
उन्होंने सार्वजनिक रूप से कहा था कि चुनाव जीतने के दो घंटे के भीतर "हिंदुओं को पश्चिम बंगाल की भागीरथी नदी में फेंक देंगे"। अपने इस बयान को सही ठहराने के लिए उन्होंने मुर्शिदाबाद की जनसांख्यिकी का हवाला दिया था, जहां मुस्लिम आबादी 70 फीसदी है। उन्होंने कहा था, "आप 30 फीसदी लोग हैं, हम भी यहां 70 फीसदी हैं। यदि आपको लगता है कि आप काजीपाड़ा की मस्जिद गिरा देंगे और मुस्लिम आराम से बैठा रहेगा तो ऐसा नहीं होगा।" इस बयान पर भाजपा ने जमकर निशाना साधा था और यह मुद्दा राष्ट्रीय स्तर पर भी चर्चा में रहा था।
हुमायूं कबीर का यह ताजा कदम (बाबरी मस्जिद की नींव) सीधे तौर पर बंगाल की राजनीति में धार्मिक भावनाओं को भड़काने और अल्पसंख्यक वोटों को समेटने की रणनीति मानी जा रही है। इससे ममता बनर्जी की TMC के सामने एक नई चुनौती खड़ी हो गई है, जबकि भाजपा ध्रुवीकरण के इस माहौल पर कड़ी नजर बनाए हुए है।
स्वास्थ्य सेवा में लापरवाही पर सख्त हुईं महिला आयोग उपाध्यक्ष ; जिला महिला अस्पताल में अव्यवस्था, प्राइवेट लैब और बाहर की दवा लिखने पर भड़कीं चारू चौधरी
धान खरीद की तैयारी पूरी, जिलाधिकारी का सख्त निर्देश: किसानों से अच्छा व्यवहार करें क्रय केंद्र प्रभारी
जब झूमीं काली गाड़ियाँ, तो मची खलबली: बाबा के दरबार में योगी संग बाहुबली!
ब्रेकिंग न्यूज़: नोनहरा कांड के पीड़ित परिवार से मिलेंगे LG मनोज सिन्हा, दौरा कल से
सपा विधायक वीरेंद्र यादव का आह्वान: '2027 में अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाना है'
बिहार चुनाव 2025: लखीसराय में भीषण हंगामा, डिप्टी सीएम विजय सिन्हा के काफिले पर पथराव-गोबर से हमला; भड़के सिन्हा ने कहा- 'इन RJD गुंडों की छाती पर चलेगा बुलडोजर!'
स्वास्थ्य सेवा में लापरवाही पर सख्त हुईं महिला आयोग उपाध्यक्ष ; जिला महिला अस्पताल में अव्यवस्था, प्राइवेट लैब और बाहर की दवा लिखने पर भड़कीं चारू चौधरी
धान खरीद की तैयारी पूरी, जिलाधिकारी का सख्त निर्देश: किसानों से अच्छा व्यवहार करें क्रय केंद्र प्रभारी
जब झूमीं काली गाड़ियाँ, तो मची खलबली: बाबा के दरबार में योगी संग बाहुबली!
ब्रेकिंग न्यूज़: नोनहरा कांड के पीड़ित परिवार से मिलेंगे LG मनोज सिन्हा, दौरा कल से
सपा विधायक वीरेंद्र यादव का आह्वान: '2027 में अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाना है'
बिहार चुनाव 2025: लखीसराय में भीषण हंगामा, डिप्टी सीएम विजय सिन्हा के काफिले पर पथराव-गोबर से हमला; भड़के सिन्हा ने कहा- 'इन RJD गुंडों की छाती पर चलेगा बुलडोजर!'