ब्रेकिंग न्यूज़
सोमनाथ में श्रद्धा और शक्ति का सैलाब: पीएम मोदी ने डमरू बजाकर और त्रिशूल थामकर किया 'शौर्य यात्रा' का शंखनाद
ताजा खबर ताजा खबर

नन्द बाबा दुग्ध मिशन की सौगात: गाजीपुर में 48 इकाईयों का लक्ष्य आवंटित

by admin@bebak24.com on | 2025-12-06 22:09:37

Share: Facebook | Twitter | WhatsApp | LinkedIn Visits: 3092


नन्द बाबा दुग्ध मिशन की सौगात: गाजीपुर में 48 इकाईयों का लक्ष्य आवंटित


​गाजीपुर ।जनपद  के पशुपालकों के लिए खुशखबरी है। नन्द बाबा दुग्ध मिशन के अंतर्गत मुख्यमंत्री स्वदेशी गौ-संवर्धन योजना वर्ष 2025-26 के तहत जिले में कुल 48 इकाइयों का लक्ष्य आवंटित किया गया है। इसका उद्देश्य उच्च गुणवत्ता एवं उत्पादकता वाली स्वदेशी नस्ल की गायों को पालने हेतु किसानों को प्रोत्साहन राशि प्रदान करना है।
प्रोत्साहन राशि और पात्रता
​मुख्य पशु चिकित्साधिकारी गाजीपुर ने बताया कि उन्नत नस्ल की गिर, साहीवाल, थारपारकर, हरियाणा एवं गंगातीरी गायों के लिए निर्धारित प्रतिदिन की दूध उत्पादकता के मानक अनुसार ₹10,000.00 अथवा ₹15,000.00 की प्रोत्साहन धनराशि देय होगी।
​पात्रता: यह योजना प्रदेश के समस्त जनपदों में लागू है।
​लाभ की सीमा: योजना में गाय के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय ब्यात के लिए उसके जीवनकाल में एक बार तथा पशुपालक को अधिकतम 02 गायों के लिए ही प्रोत्साहन धनराशि अनुमन्य होगी।
​आयु सीमा: आवेदक की आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
​आवेदन: यह योजना व्यक्तिगत लाभार्थी परक है; किसी भी समूह/फर्म/संगठन को आवेदन की अनुमति नहीं है।
​अनिवार्यता: गाय का बीमा होना अनिवार्य है।
​भुगतान: प्रोत्साहन धनराशि का भुगतान लाभार्थी के बैंक खाते में डीबीटी के माध्यम से किया जाएगा।
​महत्वपूर्ण सूचना: आवेदन पत्र का प्रेषण गाय की ब्यात अवधि की तिथि से 45 दिन के अन्दर करना होगा।
आवेदन प्रक्रिया और संपर्क
​आवेदन नन्द बाबा दुग्ध मिशन के पोर्टल https://nandbabadugdhmission.up.in पर ऑनलाईन आमंत्रित किए जाएंगे। योजना से संबंधित विस्तृत विवरण उक्त पोर्टल पर उपलब्ध है। अधिक जानकारी के लिए मुख्य पशु चिकित्साधिकारी कार्यालय, उप दुग्धशाला विकास अधिकारी कार्यालय एवं नजदीकी पशु चिकित्सालय से संपर्क किया जा सकता है।
​पशुपालकों को सस्ती दवा: पशु औषधि विक्रय केन्द्रों की स्थापना
​पशुपालकों को सस्ती दरों पर औषधियां उपलब्ध कराने के उद्देश्य से भारत सरकार द्वारा एक महत्वपूर्ण योजना शुरू की गई है। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी गाजीपुर ने बताया कि पशुपालन एवं डेयरी विभाग, भारत सरकार द्वारा पशु स्वास्थ्य एवं रोग नियंत्रण कार्यक्रम (LHDCP) के अंतर्गत पशु औषधि विक्रय केन्द्र स्थापित करने हेतु विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।
योजना के मुख्य बिंदु
​उद्देश्य: पशुपालकों को सस्ती दरों पर औषधियां उपलब्ध कराना।
​ऑनलाइन पोर्टल: आवेदन करने एवं जानकारी प्राप्त करने हेतु पोर्टल https://pashuaushadhi.dahd.gov.in जारी किया गया है।
​पात्र लाभार्थी: प्रधान मंत्री कृषक समृद्धि केन्द्र (पी०एम०के०एसके०एस०) एवं सहकारी समितियां (Cooperative societies) इस योजना के लिए योग्य लाभार्थी होंगे।
​स्थान की आवश्यकता: लाभार्थी की अपनी या किराए पर कम से कम 120 वर्ग फुट स्थान की आवश्यकता होगी।
​अनिवार्यताएं:
​आवेदन पत्र के साथ फार्मेसिस्ट का नाम व पंजीकरण विवरण सहित प्रमाण पत्र लगाना अनिवार्य होगा।
​ड्रग सेल लाइसेंस का होना अनिवार्य है।
​आवेदन शुल्क: आवेदन हेतु निर्धारित शुल्क ₹5,000.00 (₹ पांच हजार मात्र) (नॉन रिफण्डेबिल) ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से जमा करना होगा।
​स्वीकृति: सभी आवेदन पत्र ऑनलाइन माध्यम से ही स्वीकार होंगे।
​स्थापना लक्ष्य: एक विकास खण्ड में एक पशु औषधि केन्द्र की स्थापना होगी।



Search
Recent News
Top Trending
Most Popular

Leave a Comment