ब्रेकिंग न्यूज़
सोमनाथ में श्रद्धा और शक्ति का सैलाब: पीएम मोदी ने डमरू बजाकर और त्रिशूल थामकर किया 'शौर्य यात्रा' का शंखनाद
ताजा खबर ताजा खबर

खनन पट्टों से प्रतिबंध हटाने की कवायद तेज; जिलाधिकारी ने डीजीएमएस निर्देशों के अनुपालन का दिया सख्त निर्देश

by admin@bebak24.com on | 2025-12-06 21:51:48

Share: Facebook | Twitter | WhatsApp | LinkedIn Visits: 3174


खनन पट्टों से प्रतिबंध हटाने की कवायद तेज; जिलाधिकारी ने डीजीएमएस निर्देशों के अनुपालन का दिया सख्त निर्देश


अजय सिंह

सोनभद्र : आम जनमानस को खनिजों की सुलभ आपूर्ति सुनिश्चित करने और रोजगार के अवसर बहाल करने के उद्देश्य से, जिलाधिकारी बी० एन० सिंह ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में खनन पट्टा धारकों के साथ एक उच्च-स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की।

​यह बैठक मुख्य रूप से खान सुरक्षा निदेशक, वाराणसी क्षेत्र द्वारा खनन पट्टों पर लगाए गए प्रतिबंधों और उनके निवारण पर केंद्रित रही। जिलाधिकारी ने खनन व्यवसायियों से सीधा संवाद स्थापित कर डीजीएमएस (DGMS) द्वारा लगाए गए प्रतिबंधों को हटाने के लिए किए जा रहे सुधारात्मक कार्यों की प्रगति की गहन समीक्षा की।

शीघ्र अनुपालन पर जोर

​जिलाधिकारी बी० एन० सिंह ने संबंधित पट्टा धारकों को स्पष्ट निर्देश दिए कि वे खान सुरक्षा निदेशालय द्वारा दिए गए निर्देशों का अनुपालन बिना किसी विलंब के यथाशीघ्र सुनिश्चित करें। उन्होंने जोर देकर कहा कि डीजीएमएस के निर्देशों का शत-प्रतिशत पालन करते हुए तत्काल यह कार्यवाही की जाए कि खनन पट्टों पर लगाए गए प्रतिबंध को डीजीएमएस से हटवाया जा सके।

​जिलाधिकारी ने कहा, "यह सुनिश्चित करना आवश्यक है कि आम जनमानस को खनिजों की आपूर्ति उचित दर पर सुलभता से प्राप्त हो सके और क्षेत्र के लोगों को पुनः रोजगार मिल सके।"

​बैठक में अपर जिलाधिकारी (वि०/रा०) वागीश कुमार शुक्ला, ज्येष्ठ खान अधिकारी कमल कश्यप, तथा खनन व्यवसाय संगठन के अध्यक्ष, पदाधिकारीगण सहित बड़ी संख्या में खनन व्यवसायी उपस्थित रहे। जिलाधिकारी ने उम्मीद जताई कि पट्टाधारक निर्देशों का तत्काल अनुपालन कर प्रतिबंध हटाने की प्रक्रिया में तेजी लाएंगे।

उपस्थित प्रमुख अधिकारी एवं व्यवसायी:

  • ​बी० एन० सिंह, जिलाधिकारी (अध्यक्ष)
  • ​वागीश कुमार शुक्ला, अपर जिलाधिकारी (वि०/रा०)
  • ​कमल कश्यप, ज्येष्ठ खान अधिकारी
  • ​खनन व्यवसाय संगठन के अध्यक्ष, पदाधिकारीगण एवं अन्य व्यवसायी।



Search
Recent News
Top Trending
Most Popular

Leave a Comment