ब्रेकिंग न्यूज़
सोमनाथ में श्रद्धा और शक्ति का सैलाब: पीएम मोदी ने डमरू बजाकर और त्रिशूल थामकर किया 'शौर्य यात्रा' का शंखनाद
ताजा खबर ताजा खबर

खनन हादसे के बाद कार्रवाई: खनन विभाग में तबादलों का दौर शुरू, मचा हड़कंप

by admin@bebak24.com on | 2025-12-06 18:05:41

Share: Facebook | Twitter | WhatsApp | LinkedIn Visits: 3147


खनन हादसे के बाद कार्रवाई: खनन विभाग में तबादलों का दौर शुरू, मचा हड़कंप


अजय सिंह

सोनभद्र। बीते 15 नवंबर को ओबरा क्षेत्र में खदान धंसने से हुए भीषण हादसे के बाद, जिसमें सात मजदूरों के शव बरामद किए गए थे, खनन विभाग पर शासन की सख्त कार्रवाई का दौर शुरू हो गया है। मुख्यमंत्री के स्तर से इस हादसे की लगातार मॉनिटरिंग किए जाने के बाद, विभाग में बड़े पैमाने पर प्रशासनिक फेरबदल किए गए हैं, जिससे अधिकारियों और कर्मचारियों के बीच हड़कंप मच गया है।

मुख्य तबादले और प्रशासनिक फेरबदल

हादसे के मद्देनजर, जिले में लंबे समय से तैनात और महत्वपूर्ण पदों पर कार्यरत अधिकारियों का तत्काल प्रभाव से स्थानांतरण कर दिया गया है:

 * खनन सर्वेयर योगेश शुक्ला को सोनभद्र से हटाकर गाजियाबाद भेजा गया है।

 * खनन इंस्पेक्टर मनोज कुमार का तबादला प्रतापगढ़ कर दिया गया है।

प्रशासनिक दक्षता बनाए रखने के उद्देश्य से, अन्य जिलों से अनुभवी अधिकारियों को सोनभद्र में नई तैनाती दी गई है:

 * गाजियाबाद में तैनात रहे सर्वेयर शिव कुमार को सोनभद्र में तैनाती मिली है।

 * प्रतापगढ़ में खनन इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत रहे अतुल दूबे को सोनभद्र भेजा गया है।

> इस कार्रवाई को शासन स्तर से हादसे की जिम्मेदारी तय करने और कार्यप्रणाली में सुधार लाने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है। खनन विभाग में इस व्यापक फेरबदल के बाद अब नई टीम के समक्ष जिले में अवैध खनन और सुरक्षा मानकों के उल्लंघन को रोकने की बड़ी चुनौती होगी।

दुर्घटना का घटनाक्रम

ज्ञात हो कि 15 नवंबर को ओबरा क्षेत्र की एक खदान में काम के दौरान यह दुखद हादसा हुआ था, जिसके बाद मलबे में दबे सात मजदूरों के शवों को बड़ी मशक्कत के बाद निकाला जा सका था। इस घटना के बाद से ही स्थानीय प्रशासन और खनन विभाग पर लगातार लापरवाही के आरोप लग रहे थे। मुख्यमंत्री स्वयं इस पूरे मामले की निगरानी कर रहे थे, जिसके परिणाम स्वरूप अब यह बड़ी प्रशासनिक कार्रवाई सामने आई है।




Search
Recent News
Top Trending
Most Popular

Leave a Comment