ब्रेकिंग न्यूज़
सोमनाथ में श्रद्धा और शक्ति का सैलाब: पीएम मोदी ने डमरू बजाकर और त्रिशूल थामकर किया 'शौर्य यात्रा' का शंखनाद
ताजा खबर ताजा खबर

सादात में दबंगों का कहर: बकरी को टक्कर मारने का विरोध करने पर युवक को लाठी-डंडों से पीटा

by admin@bebak24.com on | 2025-12-05 18:53:57

Share: Facebook | Twitter | WhatsApp | LinkedIn Visits: 3021


सादात में दबंगों का कहर: बकरी को टक्कर मारने का विरोध करने पर युवक को लाठी-डंडों से पीटा


सादात (गाजीपुर): नगर के वार्ड संख्या दस सैयदबाड़ा निवासी फिरोज अंसारी (33) को गुरुवार देर शाम कुछ युवकों ने लाठी-डंडों से पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। इस मारपीट में फिरोज के दोनों पैर और दाहिना हाथ फ्रैक्चर हो गया है। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर दो नामजद और दो अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

​विरोध करने पर बुलाया साथियों को

​पीड़ित फिरोज अंसारी ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि उसके घर के पास एक युवक ने अपनी बाइक से उसकी बकरी को टक्कर मार दी, जिससे बकरी घायल हो गई। जब फिरोज ने इस घटना का विरोध किया, तो बाइक सवार युवक ने अपने तीन-चार अन्य साथियों को बुला लिया।

​इसके बाद उन सभी युवकों ने मिलकर फिरोज को लाठी-डंडों से बुरी तरह पीटा।

​वाराणसी रेफर किया गया घायल

​मारपीट में गंभीर रूप से घायल फिरोज को तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया। वहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे वाराणसी के लिए रेफर कर दिया।

​सादात थानाध्यक्ष वागीश विक्रम सिंह ने बताया कि फिरोज अंसारी की तहरीर के आधार पर आरोपी प्रिंस और बृजेश यादव सहित दो अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। पुलिस की टीमें आरोपियों की तलाश में जुटी हुई हैं।



Search
Recent News
Top Trending
Most Popular

Leave a Comment