ब्रेकिंग न्यूज़
सोमनाथ में श्रद्धा और शक्ति का सैलाब: पीएम मोदी ने डमरू बजाकर और त्रिशूल थामकर किया 'शौर्य यात्रा' का शंखनाद
ताजा खबर ताजा खबर

ऑनलाइन उपस्थिति के विरोध में सचिवों का क्रमिक सत्याग्रह पांचवें दिन भी जारी: 'शोषण बर्दाश्त नहीं'

by admin@bebak24.com on | 2025-12-05 18:49:04

Share: Facebook | Twitter | WhatsApp | LinkedIn Visits: 3025


ऑनलाइन उपस्थिति के विरोध में सचिवों का क्रमिक सत्याग्रह पांचवें दिन भी जारी: 'शोषण बर्दाश्त नहीं'


भांवरकोल (गाजीपुर): ग्राम पंचायत सचिवों का ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज करने के शासनादेश के विरोध में शुरू किया गया क्रमिक सत्याग्रह आंदोलन शुक्रवार को लगातार पाँचवें दिन भी जारी रहा। सभी विकास खंडों में पंचायत सचिवों ने अपने स्थानीय विकास खंडों पर उपस्थित होकर काली पट्टी बांधकर अपना विरोध दर्ज कराया। यह आंदोलन 1 दिसंबर से चल रहा है।

​आदेश को बताया अव्यावहारिक

​ग्राम विकास संगठन के जिलाध्यक्ष बैजनाथ तिवारी ने ऑनलाइन उपस्थिति के आदेश को पूर्णतः अव्यावहारिक बताया। उन्होंने तर्क दिया कि अन्य किसी भी फील्डवर्कर को ऑनलाइन उपस्थिति का आदेश नहीं दिया गया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि "जब तक यह आदेश वापस नहीं होगा, हमारा आंदोलन चलता रहेगा।"

​शोषण और मानसिक प्रताड़ना का आरोप

​ग्राम पंचायत अधिकारी संगठन के जिला अध्यक्ष सूर्यभानु राय ने कहा कि पंचायत सचिवों का कार्य लक्ष्य आधारित होता है, जिसके कारण वे अवकाश के दिनों में भी कार्य करते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा उन पर चिकित्सा, स्वास्थ्य, कृषि, राजस्व, समाज कल्याण सहित अनेक विभागों के कार्य जबरदस्ती थोपे जा रहे हैं और भय का वातावरण बनाकर काम कराया जा रहा है।

​सूर्यभानु राय ने कहा कि इस दबाव के कारण पंचायत एवं विकास विभाग के कार्य प्रभावित हो रहे हैं और सचिव मानसिक रूप से प्रताड़ित हो रहे हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि "सचिव संगठन किसी भी सूरत में सचिवों का शोषण बर्दाश्त नहीं करेगा।"

​आंदोलन का अगला चरण

​संगठन ने आंदोलन के अगले चरणों की घोषणा करते हुए कहा:

  1. सरकारी ग्रुपों से बहिष्कार: सभी पंचायत सचिव सारे शासकीय ग्रुपों से लेफ्ट (बाहर) हो जाएंगे।
  2. डोंगल जमा करना: ग्रुपों से बाहर होने के बाद आंदोलन के अगले चरण में सभी सचिव अपना डोंगल सहायक विकास अधिकारी पंचायत के पास जमा कर देंगे।
  3. पूर्ण कार्य बहिष्कार की चेतावनी: संगठन ने चेतावनी दी कि यदि इसके बाद भी उनकी मांगों पर सुनवाई नहीं होती है, तो पूर्णरूपेण कार्य बहिष्कार किया जाएगा, जिसकी जिम्मेदारी शासन/प्रशासन की होगी।

​विकासखंड भांवरकोल में आयोजित इस सत्याग्रह कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष सूर्यभानू राय ने की। इस मौके पर खंड विकास अधिकारी महेंद्र प्रसाद यादव को मुख्यमंत्री एवं मुख्य सचिव को संबोधित ज्ञापन सौंपा गया।

​सत्याग्रह में राजकुमार यादव, ज्ञानेंद्र यादव, बृजेश कुमार, शशिकांत पिंटू, सरोज महताब आलम, नीतू सिंह, देवांग सिंह, हरिओम कनौजिया, रवि प्रकाश यादव, शिवाजी पटेल और पंकज सहित कई सचिव उपस्थित रहे।



Search
Recent News
Top Trending
Most Popular

Leave a Comment