ब्रेकिंग न्यूज़
सोमनाथ में श्रद्धा और शक्ति का सैलाब: पीएम मोदी ने डमरू बजाकर और त्रिशूल थामकर किया 'शौर्य यात्रा' का शंखनाद
ताजा खबर ताजा खबर

एकमुश्त समाधान शिविर में दो सौ से अधिक उपभोक्ताओं ने कराया रजिस्ट्रेशन

by admin@bebak24.com on | 2025-12-05 18:39:10

Share: Facebook | Twitter | WhatsApp | LinkedIn Visits: 3020


एकमुश्त समाधान शिविर में दो सौ से अधिक उपभोक्ताओं ने कराया रजिस्ट्रेशन


... जहां भी कोई समस्या होउपभोक्ता मोबाइल से वीडियो बनाकर अधिकारियों को भेजें

जमानियां (गाजीपुर)। बिजली विभाग की ओर से चलाए जा रहे एकमुश्त समाधान योजना के तहत जमानियां विद्युत डिविजन में बृहद शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 202 से अधिक उपभोक्ताओं ने रजिस्ट्रेशन कराया। अधिशाषी अभियंता चतुर्थ जमानियां विजय कटारिया ने बताया कि डिविजन में नेवर पैड श्रेणी के कुल 26 हजार उपभोक्ताओं पर 85 करोड़ रुपये के सरचार्ज माफ किए जाएंगे। इसके साथ ही 63 करोड़ रुपये के मूलधन पर 25% की छूट मिलेगी। डिविजन में लॉन अनपेड श्रेणी के 33 हजार उपभोक्ता हैं। इन पर 14 करोड़ रुपये सरचार्ज 28 करोड़ रुपये मूलधन बकाया है। अधिकारियों के अनुसार इन उपभोक्ताओं को भी योजना का पूरा लाभ मिलेगा। अधिकारियों ने बताया कि डिविजन में कुल 59 हजार उपभोक्ताओं पर 91 करोड़ रुपये का मूलधन बकाया दर्ज है। वहीं विद्युत चोरी के 901 उपभोक्ताओं पर लगभग 5 करोड़ का बकाया हैजिन पर 50% तक की छूट मिलेगी। अधिशाषी अभियंता चतुर्थ ने बताया कि जमानियां डिविजन के 217 गांवों में मुनादी कराई और पंपलेट बांटकर तथा जनप्रतिनिधियों व ग्राम प्रधानों से संपर्क कर ओटीएस के बारे में जागरूकता अभियान चलाया है। भाजपा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश राय ने कहा कि जहां भी कोई समस्या होउपभोक्ता मोबाइल से वीडियो बनाकर अधिकारियों तक पहुंचाएंउसका समाधान तुरंत कराया जाएगा। पूर्व विधायक सुनीता सिंह ने भी क्षेत्र की जर्जर बिजली व्यवस्था को स्वीकारते हुए कहा कि यह पूर्व सरकार की देन है। हमारी सरकार में काफी सुधार हुआ है और बाकी समस्याओं का समाधान जल्द कराया जाएगा। अतिथियों ने दस उपभोक्ताओं को प्रमाण पत्र वितरित किए। जिन्होंने एकमुश्त समाधान योजना का लाभ लेते हुए पंजीकरण कराया है।



Search
Recent News
Top Trending
Most Popular

Leave a Comment