ब्रेकिंग न्यूज़
सोमनाथ में श्रद्धा और शक्ति का सैलाब: पीएम मोदी ने डमरू बजाकर और त्रिशूल थामकर किया 'शौर्य यात्रा' का शंखनाद
ताजा खबर ताजा खबर

सड़क हादसा: दुद्धी में चार लोग गंभीर घायल, एक रेफर

by admin@bebak24.com on | 2025-12-05 18:27:49

Share: Facebook | Twitter | WhatsApp | LinkedIn Visits: 3126


सड़क हादसा: दुद्धी में चार लोग गंभीर घायल, एक रेफर


सोनभद्र/ दुद्धी: दुद्धी तहसील क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम पंचायत डुमरडिहा में शुक्रवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक ही गांव के चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायल बीजपुर के पींडारी गांव के निवासी बताए जा रहे हैं, जो कचहरी के काम से दुद्धी आ रहे थे। दुर्घटना इतनी जोरदार थी कि मौके पर अफरा-तफरी मच गई।

​वकीलों और नेताओं ने पहुँचाई त्वरित मदद

​हादसे के तुरंत बाद, वरिष्ठ अधिवक्ता सत्य नारायण यादव ने बिना देर किए अपने निजी वाहन से सभी घायलों को दुद्धी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) पहुँचाया।

​CHC में पहले से मौजूद समाजवादी पार्टी छात्रसभा के विधानसभा अध्यक्ष अजय यादव, दुद्धी विधानसभा अध्यक्ष अवधनारायण यादव और अधिवक्ता अविनाथ यादव ने भी घायलों को त्वरित उपचार दिलाने में सक्रिय भूमिका निभाई। इन सभी नेताओं ने स्ट्रेचर उपलब्ध कराने से लेकर दवा दिलाने तक में सहयोग किया।

​एक घायल जिला अस्पताल रेफर

​CHC में तैनात डॉक्टर शाह आलम ने सभी घायलों का प्राथमिक उपचार किया। डॉक्टरों ने बताया कि:

  • तीन घायलों की हालत सामान्य है।
  • एक व्यक्ति (राजेन्द्र पुत्र सुखई, 62 वर्ष) को बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रॉबर्ट्सगंज रेफर किया गया है।

​घायलों की पहचान बिरजु (पुत्र शिवधर, 42 वर्ष), राजेन्द्र (पुत्र सुखई, 62 वर्ष), रामबाबु (पुत्र रामनरेश, 28 वर्ष) और रामनरेश (पुत्र राम कुमार, 60 वर्ष) के रूप में हुई है।

​प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, यह दर्दनाक हादसा वाहन अनियंत्रित होने के कारण हुआ। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। स्थानीय ग्रामीण और सामाजिक संगठन घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं।



Search
Recent News
Top Trending
Most Popular

Leave a Comment