ब्रेकिंग न्यूज़
सोमनाथ में श्रद्धा और शक्ति का सैलाब: पीएम मोदी ने डमरू बजाकर और त्रिशूल थामकर किया 'शौर्य यात्रा' का शंखनाद
ताजा खबर ताजा खबर

ऑनलाइन हाजिरी के खिलाफ आक्रोश: गाजीपुर में ग्राम पंचायत सचिवों का चरणबद्ध आंदोलन शुरू

by admin@bebak24.com on | 2025-12-02 19:14:58

Share: Facebook | Twitter | WhatsApp | LinkedIn Visits: 3026


ऑनलाइन हाजिरी के खिलाफ आक्रोश: गाजीपुर में ग्राम पंचायत सचिवों का चरणबद्ध आंदोलन शुरू


​ 5 दिसंबर को सरकारी WhatsApp ग्रुप से बाहर होंगे सभी सचिव; 10 से निजी वाहन का उपयोग करेंगे बंद
​जमानियां/गाजीपुर। ग्राम पंचायत अधिकारी और ग्राम विकास अधिकारी अपनी मांगों को लेकर मुखर हो गए हैं। ऑनलाइन उपस्थिति की अनिवार्यता और लगातार सौंपे जा रहे गैर-विभागीय कार्यों के विरोध में मंगलवार को ब्लॉक के ग्राम पंचायत सचिवों ने एक शांतिपूर्ण लेकिन तीखा प्रदर्शन किया। सचिवों ने अपनी बांह पर काली पट्टी बांधकर विरोध जताया और प्रशासन को चरणबद्ध आंदोलन की चेतावनी दी है।
​ग्राम पंचायत अधिकारी अरुण यादव ने इस दौरान समन्वय समिति की ओर से आंदोलन की आगामी रणनीति की घोषणा की। चेतावनी देते हुए उन्होंने कहा कि यदि प्रशासन उनकी मांगों पर गंभीरता से विचार नहीं करता है तो आंदोलन को और कठोर किया जाएगा।
​आंदोलन की चरणबद्ध रणनीति:
​5 दिसंबर: जिले के सभी ग्राम पंचायत सचिव सरकारी कार्यों से संबंधित सभी सरकारी वॉट्सऐप ग्रुप से खुद को अलग कर लेंगे।
​10 दिसंबर: सभी सचिव सरकारी कार्यों के लिए निजी वाहनों का उपयोग पूरी तरह से बंद कर देंगे।
​15 दिसंबर: आंदोलन के अगले चरण में सभी सचिव अपने डोंगल (डिजिटल हस्ताक्षर डिवाइस) को ब्लॉक मुख्यालय पर जमा कर देंगे। इससे ग्राम पंचायतों के कई महत्वपूर्ण कार्य बाधित हो सकते हैं।
​समन्वय समिति ने स्पष्ट किया है कि 15 दिसंबर के बाद आंदोलन की आगे की रणनीति केंद्रीय समिति के निर्देश पर तय की जाएगी, जो और भी कठोर रूप ले सकती है। समिति ने उम्मीद जताई कि प्रशासन सचिवों की मांगों पर विचार कर उन्हें अनावश्यक दबाव से मुक्त करेगा।
​प्रदर्शन में विरोध जताने वाले प्रमुख सचिवों में अरुण कुमार, लव सिंह, सिद्धार्थ सिंह, वीरेंद्र गौतम, प्रशांत कुमार, रामदयाल शर्मा, अनिल दुबे, संजय कुशवाहा, मनोज कुमार, रामनयन यादव, आशुतोष गिरी, चंद्रकेश यादव और अशोक कुमार सहित बड़ी संख्या में सचिव शामिल रहे।



Search
Recent News
Top Trending
Most Popular

Leave a Comment