ब्रेकिंग न्यूज़
सोमनाथ में श्रद्धा और शक्ति का सैलाब: पीएम मोदी ने डमरू बजाकर और त्रिशूल थामकर किया 'शौर्य यात्रा' का शंखनाद
ताजा खबर ताजा खबर

गाजीपुर में 13 दिसंबर को राष्ट्रीय लोक अदालत, न्यायिक वादों के निस्तारण का मेगा अभियान

by admin@bebak24.com on | 2025-12-02 18:54:49

Share: Facebook | Twitter | WhatsApp | LinkedIn Visits: 3041


गाजीपुर में 13 दिसंबर को राष्ट्रीय लोक अदालत, न्यायिक वादों के निस्तारण का मेगा अभियान


गाजीपुर । त्वरित और सुगम न्याय के संकल्प के साथ गाजीपुर जनपद में आगामी 13 दिसम्बर, 2025 को विशाल राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। यह लोक अदालत जनपद न्यायालय गाजीपुर, वाह्य न्यायालय सैदपुर एवं मुहम्मदाबाद, ग्राम न्यायालय जखनियां व जमानियां समेत अन्य सरकारी प्रतिष्ठानों में लगेगी, जिसका मुख्य उद्देश्य सुलह-समझौते के माध्यम से अधिकतम वादों का निस्तारण करना है।

तैयारी बैठक में बनी रणनीति

​लोक अदालत की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए आज दिनांक 02.12.2025 को जनपद न्यायालय गाजीपुर के दसकक्षीय सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता श्री शक्ति सिंह, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/नोडल अधिकारी, लोक अदालत गाजीपुर ने की। इस अवसर पर श्री विजय कुमार-प्ट, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/सचिव पूर्णकालिक, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, गाजीपुर सहित सभी बैंक, बीमा व इंश्योरेंस कंपनियों के अधिकारीगण व पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।

अधिक वादों के निस्तारण का लक्ष्य

​सचिव, श्री विजय कुमार-प्ट ने अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार, इस बार लोक अदालत में पूर्व की तुलना में ज्यादा से ज्यादा वादों का निस्तारण करके आमजन को लाभान्वित किया जाना है। उन्होंने सभी स्टेकहोल्डर्स से सक्रिय सहयोग की अपील की।

इन प्रमुख मामलों का होगा निपटारा:

  • उत्तराधिकार प्रमाण पत्र संबंधी मामले।
  • धारा-138 एन.आई.एक्ट (चेक बाउंस) से जुड़े मामले।
  • पारिवारिक विवादों का सुलह समझौता/मध्यस्थता से निस्तारण।
  • मोटर अधिनियम एवं छोटे व लघु दाण्डिक वाद
  • बैंक ऋण, बीमा ऋण और इंश्योरेंस संबंधी मामले।
  • राजस्व जैसे- स्टाम्प वाद/पंजीयन वाद, चकबंदी वाद।
  • श्रम वाद, उपभोक्ता फोरम वाद, कराधान प्रकरण और बिजली चोरी के वाद।

जन-जन तक पहुंचेगी सूचना

​बैठक में यह निर्णय लिया गया कि राष्ट्रीय लोक अदालत के लाभों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाएगा। इसके लिए सोशल मीडिया, लोकल रेडिओ चैनल, यू-ट्यूब और दैनिक समाचार पत्रों का उपयोग करके लोगों को अधिक से अधिक संख्या में लोक अदालत में भाग लेने के लिए प्रेरित किया जाएगा।



Search
Recent News
Top Trending
Most Popular

Leave a Comment