ब्रेकिंग न्यूज़
सोमनाथ में श्रद्धा और शक्ति का सैलाब: पीएम मोदी ने डमरू बजाकर और त्रिशूल थामकर किया 'शौर्य यात्रा' का शंखनाद
अपराध अपराध

अवैध खनन हादसा: कृष्णा माइनिंग के 6 अभियुक्तों के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी

by admin@bebak24.com on | 2025-11-27 20:09:51

Share: Facebook | Twitter | WhatsApp | LinkedIn Visits: 3207


 अवैध खनन हादसा: कृष्णा माइनिंग के 6 अभियुक्तों के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी

ओबरा/सोनभद्र ।  जिले में अवैध खनन और सुरक्षा मानकों की अनदेखी से हुए एक गंभीर हादसे के मामले में पुलिस और विशेष जांच टीम (SIT) ने बड़ी कार्रवाई की है। हादसे के बाद से फरार चल रहे कृष्णा माइनिंग फर्म से जुड़े 6 अभियुक्तों के खिलाफ स्थानीय न्यायालय ने गैर-जमानती वारंट (Non-Bailable Warrant - NBW) जारी कर दिया है।

इस कार्रवाई से खनन माफिया और फर्मों में हड़कंप मच गया है, क्योंकि एसआईटी लगातार इन पर दबाव बनाए हुए है।

 छह अभियुक्तों की तलाश में जुटी SIT

हादसे के संबंध में मु.अ.सं. 264/2025, धारा 105 बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। जिन अभियुक्तों के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किया गया है, उनके नाम इस प्रकार हैं:

 * दिलीप कुमार केशरी

 * मुस्तफा सिद्दीकी

 * राहुल तिवारी

 * विशाल गोंड

 * रवि सोनी

 * मधुसूदन सिंह प्रमुख अभियुक्तों में शामिल हैं।

ये सभी अभियुक्त लंबे समय से फरार चल रहे थे और एसआईटी की लगातार दबिश के बावजूद गिरफ्तारी से बच रहे थे। जांच में मिले तथ्यों के अनुसार खनन में अवैध ड्रिलिंग, उत्पादकता का दबाव, सुरक्षा उपायों की अनदेखी और मानक नियमों की उल्लंघन जैसी गंभीर बातें सामने आई हैं, जिसके कारण यह दुर्घटना हुई।

एसआईटी इस मामले में अंगुली कार्रवाई (Fingerprinting/Intensified action) तेज कर रही है। टीम खनन क्षेत्र समेत कई स्थानों पर लगातार दबिश दे रही है और फरार अभियुक्तों को जल्द गिरफ्तार करने के लिए व्यापक अभियान चला रही है।

 पुलिस का स्पष्ट रुख

सोनभद्र पुलिस ने स्पष्ट किया है कि खनन हादसे में जिम्मेदार किसी को नहीं छोड़ा जाएगा। अवैध खनन और लापरवाही की हर परत को उजागर कर कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।



Search
Recent News
Top Trending
Most Popular

Leave a Comment