ब्रेकिंग न्यूज़
सोमनाथ में श्रद्धा और शक्ति का सैलाब: पीएम मोदी ने डमरू बजाकर और त्रिशूल थामकर किया 'शौर्य यात्रा' का शंखनाद
शहर और राज्य राज्य

कीटनाशक दुकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी, 20 नमूने जब्त

by admin@bebak24.com on | 2025-11-26 23:04:32

Share: Facebook | Twitter | WhatsApp | LinkedIn Visits: 3081


कीटनाशक दुकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी, 20 नमूने जब्त



जिलाधिकारी की सख्ती: मिलावटी खाद, बीज और दवा बेचने वालों की खैर नहीं; सिंडीकेट में खलबली

गाजीपुर : किसानों को गुणवत्तायुक्त कृषि रक्षा रसायन सुनिश्चित कराने के लिए शासन के निर्देश पर आज जनपद गाजीपुर में बड़ा अभियान चलाया गया। जिलाधिकारी अविनाश कुमार की सख्ती के बाद गठित विशेष टीमों ने कृषि रक्षा रसायनों (कीटनाशक, फफूंदनाशी, खरपतवारनाशी आदि) की दुकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी की, जिससे फर्टीलाइजर और पेस्टिसाइड सिंडीकेट में खलबली मच गई है।

34 प्रतिष्ठानों पर छापा, 20 नमूने ग्रहीत

कृषि विभाग की टीमों ने एक ही दिन में कुल 34 प्रतिष्ठानों पर छापेमारी की कार्रवाई को अंजाम दिया। इस दौरान संदिग्ध गुणवत्ता वाले रसायनों के 20 नमूने (सैम्पल) ग्रहीत किए गए हैं, जिन्हें तत्काल जांच के लिए प्रयोगशाला में भेजा जाएगा।
 * सघन निरीक्षण: उप कृषि निदेशक के नेतृत्व में सदर, शेवराई और जमानिया तहसील में 8 दुकानों पर छापा मारकर 5 नमूने लिए गए।
 * व्यापक कार्रवाई: जिला कृषि रक्षा अधिकारी ने मोहम्मदाबाद, कासिमाबाद, जखनिया और सैदपुर तहसील में 26 प्रतिष्ठानों की सघन तलाशी ली और 15 नमूने ग्रहीत किए।

कड़ी चेतावनी: उत्पादन बढ़ाना प्राथमिकता

सभी दुकानदारों को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि वे किसानों को केवल अच्छी गुणवत्तायुक्त और वैध कृषि रसायनों का ही विक्रय करें। साथ ही, प्रतिष्ठानों पर किसी भी प्रकार के एक्सपायरी कृषि रक्षा रसायन का विक्रय न हो, यह सुनिश्चित करने को कहा गया है।
कृषि विभाग के अधिकारियों ने बताया कि गुणवत्ता युक्त रसायनों से किसानों के उत्पादन में वृद्धि होती है और कीट-रोग कम लगते हैं, जिससे कृषकों की आय में सीधे तौर पर इजाफा होता है।

डीएम की तनी भृकुटि

जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने इस अभियान के माध्यम से स्पष्ट संदेश दिया है कि मिलावटी खाद, बीज और दवा बेचने वाले तत्वों के खिलाफ प्रशासन कठोर रुख अपनाएगा। उन्होंने विभाग को लगातार निरीक्षण जारी रखने और किसानों को धोखा देने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
आगे की कार्रवाई: प्रयोगशाला से नमूना परिणामों के प्राप्त होते ही दोषी पाए जाने वाले प्रतिष्ठानों के विरुद्ध नियमानुसार कड़ी कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।



Search
Recent News
Top Trending
Most Popular

Leave a Comment