ब्रेकिंग न्यूज़
सोमनाथ में श्रद्धा और शक्ति का सैलाब: पीएम मोदी ने डमरू बजाकर और त्रिशूल थामकर किया 'शौर्य यात्रा' का शंखनाद
अपराध अपराध

आजमगढ़ एनकाउंटर: कुख्यात 50 हजार का इनामी वाकिफ ढेर

by admin@bebak24.com on | 2025-11-07 21:16:57

Share: Facebook | Twitter | WhatsApp | LinkedIn Visits: 3050


आजमगढ़ एनकाउंटर: कुख्यात 50 हजार का इनामी वाकिफ ढेर

उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (UP STF) ने आजमगढ़ जिले के रौनापार इलाके में एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए 50 हजार के इनामी कुख्यात बदमाश वाकिफ को मुठभेड़ में मार गिराया।

प्रमुख बिंदु

 * बदमाश का नाम: वाकिफ (50 हजार का इनामी)।

 * घटनास्थल: आजमगढ़ का रौनापार क्षेत्र।

 * कार्रवाई करने वाली एजेंसी: यूपी एसटीएफ।

 * आपराधिक रिकॉर्ड: वाकिफ पर 44 से अधिक आपराधिक मुकदमे दर्ज थे।

 * दर्ज अपराध: गौ-तस्करी, हत्या, लूट और चोरी जैसे गंभीर अपराधों में वह लंबे समय से वांछित था।

 * नेटवर्क वाले जिले: आजमगढ़, गोरखपुर, कुशीनगर, संत कबीर नगर और जौनपुर सहित पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई जिले।

मुठभेड़ का विवरण

एसटीएफ टीम को वाकिफ के रौनापार क्षेत्र में छिपे होने की खुफिया सूचना मिली थी। टीम द्वारा इलाके की घेराबंदी किए जाने पर वाकिफ ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। एसटीएफ की जवाबी कार्रवाई में वाकिफ को मार गिराया गया।

बरामदगी

मौके से एक पिस्टल, जिंदा कारतूस और अन्य आपराधिक साक्ष्य बरामद हुए हैं।

इस एनकाउंटर को उत्तर प्रदेश की सुरक्षा एजेंसियों के लिए एक महत्वपूर्ण सफलता माना जा रहा है, क्योंकि वाकिफ का नेटवर्क पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में फैला हुआ था।



Search
Recent News
Top Trending
Most Popular

Leave a Comment