ब्रेकिंग न्यूज़
सोमनाथ में श्रद्धा और शक्ति का सैलाब: पीएम मोदी ने डमरू बजाकर और त्रिशूल थामकर किया 'शौर्य यात्रा' का शंखनाद
ताजा खबर ताजा खबर

गाजीपुर में पिकअप चालक बहादुर बिंद की ईंट से सिर कूचकर नृशंस हत्या

by admin@bebak24.com on | 2025-12-02 19:03:46

Share: Facebook | Twitter | WhatsApp | LinkedIn Visits: 3020


गाजीपुर में पिकअप चालक बहादुर बिंद की ईंट से सिर कूचकर नृशंस हत्या


गाजीपुर। शहर कोतवाली क्षेत्र के मुगलानीचक शहरी में सोमवार की रात उस समय सनसनी फैल गई, जब सब्जी खरीदकर घर लौट रहे एक पिकअप चालक की ईंट से सिर कूचकर बेरहमी से हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान मुगलानीचक निवासी बहादुर बिंद (28) के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है और मृतक के चचेरे भाई को हिरासत में लिया है।

सब्जी खरीदकर घर जा रहा था बहादुर

​जानकारी के अनुसार, बहादुर बिंद अपनी पिकअप गाड़ी चलाता था। सोमवार शाम को वह गाड़ी लेकर लौटने के बाद खड़ा किया और सब्जी खरीदने बाजार गया था। बताया जा रहा है कि इस दौरान उसका चचेरा भाई रोशन बिंद भी उसके साथ था। देर रात तक जब बहादुर सब्जी लेकर घर नहीं लौटा तो उसकी पत्नी ने खोजबीन शुरू की।

​पत्नी ने जब चचेरे लड़के रोशन बिंद से बहादुर के बारे में पूछा तो उसने कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया। पूरी रात बहादुर के घर न लौटने से परिजन परेशान रहे।

बगीचे में मिला लहूलूहान शव

​मंगलवार की सुबह ग्रामीणों ने पास के एक बगीचे में युवक का लहूलूहान शव देखा। मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। परिजनों ने मौके पर पहुंचकर शव की शिनाख्त बहादुर बिंद के रूप में की। मृतक के सिर पर चोट के गंभीर निशान थे, जिससे साफ लग रहा था कि ईंट या किसी कठोर वस्तु से प्रहार कर उसकी हत्या की गई है।

चचेरा भाई हिरासत में, नामजद तहरीर

​घटना की सूचना मिलते ही एसपी सिटी डॉ. राकेश मिश्रा और कोतवाली प्रभारी महेंद्र सिंह तत्काल मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की गहन छानबीन शुरू कर दी।

​पुलिस ने आसपास के घरों में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू किए, जिसमें पता चला कि रात में बहादुर के साथ उसका चचेरा भाई रोशन बिंद था और झगड़ा करते हुए साथ में जाते दिखाई दिया था। फुटेज और प्राथमिक जानकारी के आधार पर पुलिस ने रोशन बिंद को हिरासत में ले लिया और उसे कोतवाली लाकर पूछताछ कर रही है।

​इस संबंध में मृतक बहादुर बिंद के छोटे भाई दिनेश बिंद ने चचेरे भाई रोशन बिंद के खिलाफ नामजद तहरीर दी है। पुलिस मामले के हरेक पहलू की जांच कर रही है और जल्द ही इस जघन्य हत्याकांड का खुलासा करने का दावा कर रही है।



Search
Recent News
Top Trending
Most Popular

Leave a Comment