ब्रेकिंग न्यूज़
सोमनाथ में श्रद्धा और शक्ति का सैलाब: पीएम मोदी ने डमरू बजाकर और त्रिशूल थामकर किया 'शौर्य यात्रा' का शंखनाद
ताजा खबर ताजा खबर

अवैध गतिविधियों पर वाराणसी पुलिस की सख़्त कार्रवाई: एडीसीपी गोमती ज़ोन ने की होटलों-ढाबों की औचक चेकिंग

by admin@bebak24.com on | 2025-12-01 21:59:20

Share: Facebook | Twitter | WhatsApp | LinkedIn Visits: 3036


अवैध गतिविधियों पर वाराणसी पुलिस की सख़्त कार्रवाई: एडीसीपी गोमती ज़ोन ने की होटलों-ढाबों की औचक चेकिंग


वाराणसी: कमिश्नरेट वाराणसी में सार्वजनिक सुरक्षा को सुदृढ़ करने और अवैध गतिविधियों पर नकेल कसने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है। इसी क्रम में, 1 दिसंबर 2025 को अपर पुलिस उपायुक्त (एडीसीपी), गोमती ज़ोन, श्री वैभव बाँगर के नेतृत्व में थाना मिर्जामुराद क्षेत्र के अंतर्गत संचालित होटलों और ढाबों में व्यापक औचक निरीक्षण (सघन चेकिंग) अभियान चलाया गया।

​इस अभियान का मुख्य उद्देश्य होटल/ढाबा संचालनों में पारदर्शिता, सुरक्षा प्रोटोकॉल और कानूनी अनुपालन सुनिश्चित करना था।

​   मुख्य बिंदुओं पर ज़ोरदार चेकिंग:

  • सुरक्षा व रिकॉर्ड: एडीसीपी बाँगर ने व्यक्तिगत रूप से आगंतुकों के पंजीयन रजिस्टर, पहचान पत्रों के सत्यापन और विदेशी नागरिकों की C-Form प्रविष्टि की गहन जांच की। संचालकों को कड़े निर्देश दिए गए कि वे नाबालिगों को कमरे उपलब्ध न कराएँ।
  • CCTV और निगरानी: परिसरों में लगे CCTV कैमरों की कार्यशीलता, कवरेज एरिया और फुटेज को सुरक्षित रखने की अवधि की समीक्षा की गई।
  • अपराध पर शून्य सहिष्णुता: पुलिस ने स्पष्ट चेतावनी दी कि होटल-ढाबा परिसर में मादक पदार्थ, अवैध शराब, जुआ, वेश्यावृत्ति या किसी भी आपराधिक/अनैतिक गतिविधि को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
  • संदिग्धों की तलाशी: चेकिंग के दौरान, संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों से पूछताछ की गई। होटल के बैक एग्जिट, अंधेरे स्थानों, स्टोर रूम और अन्य अप्रयुक्त हिस्सों की भी बारीकी से तलाशी ली गई ताकि किसी भी संभावित अपराध को रोका जा सके।
  • वाहनों पर कार्रवाई: होटलों के बाहर अनियमित रूप से खड़े वाहनों के खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम के तहत चालान जारी कर कार्रवाई की गई।

​ लापरवाही पर कड़ी कार्रवाई

​निरीक्षण के दौरान जिन प्रतिष्ठानों में गंभीर अनियमितताएं पाई गईं, उनके संबंधित संचालकों के विरुद्ध थाना मिर्जामुराद पर तत्काल प्रभाव से मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है।

​एडीसीपी वैभव बाँगर ने स्पष्ट किया है कि यह सघन चेकिंग अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा, और सुरक्षा प्रोटोकॉल तथा कानून के अनुपालन में किसी भी प्रकार की लापरवाही पाए जाने पर कठोर विधिक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। पुलिस की इस सख़्ती से अवैध गतिविधियों में संलिप्त तत्वों में हड़कंप मच गया है।



Search
Recent News
Top Trending
Most Popular

Leave a Comment