ब्रेकिंग न्यूज़
सोमनाथ में श्रद्धा और शक्ति का सैलाब: पीएम मोदी ने डमरू बजाकर और त्रिशूल थामकर किया 'शौर्य यात्रा' का शंखनाद
ताजा खबर ताजा खबर

विवाहिता की संदिग्ध अवस्था में मौत

by admin@bebak24.com on | 2025-12-01 21:52:50

Share: Facebook | Twitter | WhatsApp | LinkedIn Visits: 3045


विवाहिता की संदिग्ध अवस्था में मौत


बहरियाबाद गाजीपुर। थाना क्षेत्र के ग्राम बेलवरिया वृंदावन में सोमवार को सरिता यादव(28) की रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गई। उसके पति ने फांसी लगाकर आत्महत्या करने का दावा किया हैजबकि मायके वालों ने सरिता की मौत पर संदेह जताया है। सूचना मिलने पर पहुंची बहरियाबाद पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और जखनियां के नायब तहसीलदार की मौजूदगी में पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सरिता यादव की शादी बेलवरिया वृंदावन निवासी तेज प्रताप यादव  से 12 मई 2021 को हुई थी। वह मऊ जनपद के बस्तियार चक निवासी रामसमुझ यादव की पुत्री थीं। दंपति का करीब साढ़े चार साल का एक पुत्र किट्टू है। सोमवार को पुलिस कंट्रोल रूम को सरिता द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने की सूचना मिली थी। बहरियाबाद पुलिस के मौके पर पहुंचने से पहले ही ग्रामीणों ने कमरे का दरवाजा तोड़कर पंखे की कुंडी से साड़ी के फंदे से लटके शव को नीचे उतारकर बिस्तर पर लिटा दिया था। पुलिस के साथ ही घटनास्थल पर पहुंची फील्ड यूनिट टीम ने साक्ष्य एकत्रित किया। मृतका के भाई राहुल और चाचा घुरभारी यादव ने पुलिस को बताया कि सरिता रविवार को ही अपने पति के साथ मायके से ससुराल लौटी थीं। उन्होंने इस बात पर हैरानी जताई कि अचानक ऐसा क्या हुआ कि सरिता ने फांसी लगा ली।बहरियाबाद थाने के उप निरीक्षक रविंद्र कुमार गौड़ ने बताया कि तहरीर मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।



Search
Recent News
Top Trending
Most Popular

Leave a Comment